Tujhe Dekha Toh

Tujhe Dekha Toh

Aayush Jain

Альбом: Tujhe Dekha Toh
Длительность: 2:38
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

आँखें मेरी, सपने तेरे
दिल मेरा, यादें तेरी
मेरा है क्या, सब कुछ तेरा
जाँ तेरी, साँसें तेरी
मेरी आँखों में आँसू तेरे आ गए
मुस्कुराने लगे सारे ग़म
तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
अब यहाँ से कहाँ जाएँ हम
तेरी बाँहों में मर जाएँ हम
तुझे देखा तो ये जाना सनम

ये दिल कहीं, लगता नहीं
क्या कहूँ, मैं क्या करूँ
तु सामने, बैठी रहे
मैं तुझे देखा करूँ
तूने आवाज़ दी, देख मैं आ गया
प्यार से है बड़ी क्या क़सम
तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
अब यहाँ से कहाँ जाएँ हम
तेरी बाँहों में मर जाएँ हम
तुझे देखा तो ये जाना सनम