Lab Pe Aati Hai

Lab Pe Aati Hai

Abdurahman Kunnath

Длительность: 2:32
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी
लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी
ज़िंदगी शम्मा की सूरत हो खुदा या मेरी
ज़िंदगी शम्मा की सूरत हो खुदा या मेरी
लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी
हो मेरे दम से यूँ ही मेरे वतन की ज़ीनत
जिस तरह फूल से होती है चमन की ज़ीनत
ज़िंदगी हो मेरी परवाने की सूरत या रब
इल्म की शम्मा से हो मुझको मोहब्बत या रब
हो मेरा काम गरीबों की हिमायत करना
दर्दमंदों से ज़ईफ़ों से मोहब्बत करना
मेरे अल्लाह आ आ आ आ आ आ
मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको
नेक जो राह हो यूयेसेस रह पे चलाना मुझको
मेरे अल्लाह बुराई से बचाना  मुझको
नेक जो राह हो उस रह पे चलाना मुझको
मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको
नेक जो राह हो उस रह पे चलाना मुझको