Sadiyan (I-Popstar: Vol. 1)

Sadiyan (I-Popstar: Vol. 1)

Abhijay Sharma

Длительность: 3:30
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

ढूँढूँ जिन राहों पे ख़ुद को, तुझको मैं पाऊँ
तेरे रंगों में ढल के मैं तुझ सा हो जाऊँ
तू जो मौसम हो, तेरे मैं संग गुज़र जाऊँ
तेरे रंगों में ढल के मैं तुझ सा हो जाऊँ

ओ, मेरी रातों ही रातों में सेंक लूँ रोशनी चाँद की
Whoa, बातों ही बातों में तेरी मैं खो जाऊँ कहीं

ये नूर, ये नूर मेरी आँखों में रहे
रख लूँ महफ़ूज़, मेरे संग जो तू चले
ये नूर, ये नूर मेरी आँखों में रहे
रख लूँ महफ़ूज़, मेरे संग जो तू चले

ओ, दरिया-दरिया रहने दे, इश्क़ में तेरे बहने दे
साहिल तू मेरा, बेलिया
सदियाँ-सदियाँ जाने दे, दो से इक हो जाने दे
आख़िर हूँ तेरा, बेलिया

ये सर्दी के लम्हे, आ, सजाएँ, मेरी जानाँ
हो ना कोई और दूजा, बस मैं और तू

मेरी रातों ही रातों में सेंक लूँ रोशनी चाँद की
Whoa, बातों ही बातों में तेरी मैं खो जाऊँ कहीं

ये नूर, ये नूर मेरी आँखों में रहे
रख लूँ महफ़ूज़, मेरे संग जो तू चले
ये नूर, ये नूर मेरी आँखों में रहे
रख लूँ महफ़ूज़, मेरे संग जो तू चले

ओ, दरिया-दरिया रहने दे, इश्क़ में तेरे बहने दे
साहिल तू मेरा, बेलिया
सदियाँ-सदियाँ जाने दे, दो से इक हो जाने दे
आख़िर हूँ तेरा, बेलिया

(सदियाँ-सदियाँ, सदियाँ-सदियाँ)
(सदियाँ-सदियाँ जाने दे)
(आख़िर हूँ तेरा, बेलिया)
(सदियाँ-सदियाँ, सदियाँ-सदियाँ)
(सदियाँ-सदियाँ जाने दे)
(आख़िर हूँ तेरा, बेलिया)