Badi Mushkil Hai

Badi Mushkil Hai

Abhijeet Bhattacharya

Длительность: 5:25
Год: 1994
Скачать MP3

Текст песни

बड़ी मुश्किल है खोया मेरा दिल है
बड़ी मुश्किल है खोया मेरा दिल है
कोई उसे ढूंढ के लाये न
बड़ी मुश्किल है खोया मेरा दिल है
कोई उसे ढूंढ के लाये न
जाके कहाँ मैं रपट लिखाऊं कोई बतलाये न
मैं रोऊँ या हसु करूँ मैं क्या करूँ
मैं रोऊँ या हसु करूँ मैं क्या करूँ
बड़ी मुश्किल है खोया मेरा दिल है
कोई उससे ढूंढ के लाये न
जाके कहाँ मैं रपट लिखाऊं कोई बतलाये न
मैं रोऊँ या हसु करूँ मैं क्या करूँ
मैं रोऊँ या हसु करूँ मैं क्या करूँ

दीवानगी की हद से आगे गुज़र न जाऊं
आँखों में उसका चेहरा
कैसे उसे दीख लाऊँ
दीवानगी की हद से आगे गुज़र न जाऊं
आँखों में उसका चेहरा
कैसे उसे दीख लाऊँ
वोह है सब से हसीन वैसा कोई भी नहीं
मेरे खुदा उसकी अदा है बड़ी कातिल
मुझे नहीं पता छाया है क्या नशा
मैं रोऊँ या हसु करूँ मैं क्या करूँ

सपनों में आने वाली बाहों में कब आएगी
कितने दिनों तक मुझको ऐसे वोह तड़पायेगी
सपनों में आने वाली बाहों में कब आएगी
कितने दिनों तक मुझको ऐसे वोह तड़पायेगी
देखूं मुड़के जिधर पाये वोह ही नज़र
मेरी डगर मेरा सफर वोह मेरी मंज़िल
दीवाना है समां जागे हैं अरमान
मैं रोऊँ या हसु करूँ मैं क्या करूँ
बड़ी मुश्किल है खोया मेरा दिल है
कोई उसे ढूंढ के लाये न
बड़ी मुश्किल है खोया मेरा दिल है
कोई उसे ढूंढ के लाये न
जाके कहाँ मैं रपट लिखाऊं कोई बतलाये न
मैं रोऊँ या हसु करूँ मैं क्या करूँ
मैं रोऊँ या हसु करूँ मैं क्या करूँ