Dil Chura Liya

Dil Chura Liya

Abhijeet

Длительность: 6:34
Год: 2003
Скачать MP3

Текст песни

मन करता हे तुमसे बाते करता रहु
शाम हो रात हो सुबा दोपेहर
बस बोलता ही रहु

तो बोलो ना ये जो तुम्हारी आवाज़ हे ना
गहरी ये सुन के दिल मैं कुछ होता हे

तो बोलता रहूँगा सपना मुझे तुमसे इतनी बाते की
ये ज़िंगदगी ख़तम हो जाएगी मगर मेरी बाते नही

मेरे दिलबर मेरे जनम
मैंने तुमसे प्यार किया रे
बेचैनी बढ़ती जाती है
तू ने कैसा दर्द दिया रे
मैंने तुमसे प्यार किया रे
मैंने तुमसे प्यार किया रे
दिल चुरा लिया दिल चुरा लिया
दिल चुरा लिया  दिल चुरा लिया

तेरी पहली नज़र ने
मेरा चैन चुराया
तेरा ख्वाब जो आया
रातों को जगाया
तेरी प्यास को मैंने
होठों पे सजाया
चाहत कैसी है
तूने मुझको बताया
दिल चुरलिया दिल चुरलिया
दिल चुरलिया दिल चुरलिया

पाओ ज़मीं पे पडते नहीं अब
मैं उड़ने लगी हूँ हवा में
खुशबू बन के बिखरी पड़ी है
तेरी जुल्फें आज फ़िज़ा में

तूने जादू यह कैसा किया रे
तूने जादू यह कैसा किया रे
दिल चुरलिया दिल चुरलिया आ आ आ
दिल चुरलिया दिल चुरलिया

हा हा हा हा आ
तेरी इन बाहून में मुझको
अब तो जीना मरना है
सोच लिया है हद से ज़्यादा
अब इश्क़ तुझे करना है
मैंने माना तुझे ही पिया रे
मैंने माना तुझे ही पिया रे
दिल चुरलिया दिल चुरलिया
दिल चुरलिया दिल चुरलिया

तेरी पहली नज़र ने
मेरा चैन चुराया
तेरा ख्वाब जो आया
रातों को जगाया
तेरी प्यास को मैंने
होठों पे सजाया
चाहत कैसी है
तूने मुझको बताया
दिल चुरलिया दिल चुरलिया
दिल चुरलिया दिल चुरलिया
हा हा हा हा आ
हे हे हे ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
हे हे हे ला ला ला ला ला