Pyar Ke Geet

Pyar Ke Geet

Abhijeet

Альбом: Arjun Pandit
Длительность: 4:33
Год: 1999
Скачать MP3

Текст песни

प्यार के गीत ये दिल जो गाने लगा
इक नशा सा निगाहो पे छ्चाने लगा

धड़कानो को नए जो तराने मिले
हमको दीवानगी के बहाने मिले

ज़रा मेरे पास आ ज़रा मुझे ये बता
ज़रा सा जो होश था ज़रा भी ना क्यू रहा

प्यार के गीत ये दिल जो गाने लगा
इक नशा सा निगाहो पे छ्चाने लगा
धड़कानो को नए जो तराने मिले
हमको दीवानगी के बहाने मिले
ज़रा मेरे पास आ ज़रा मुझे ये बता
ज़रा सा जो होश था ज़रा भी ना क्यू रहा

दुनिया में जो है चाँदनी
जो धूप है तुम्ही से है
तुम्ही से है तुम्ही से है

दुनिया में जो ये रग है
ये रूप है तुम्ही से है
तुम्ही से है तुम्ही से है

इक नया मोड़ अपनी कहानी में है
इक नया हुस्न अब ज़िदगानी में है

धड़कानो को नए जो तराने मिले
हमको दीवानगी के बहाने मिले

ज़रा मेरे पास आ ज़रा मुझे ये बता
ज़रा सा जो होश था ज़रा भी ना क्यू रहा

अब सोच में अब ध्यान में
हर बात में तुम्ही तो हो
तुम्ही तो हो तुम्ही तो हो

अब सुबह में अब शाम में
दिन रात में तुम्ही तो हो
तुम्ही तो हो तुम्ही तो हो

तुमको पाया तो क्या हो गई ज़िंदगी
इक हसी ख्वाब मे खो गई ज़िंदगी

धड़कानो को नए जो तराने मिले
हमको दीवानगी के बहाने मिले

ज़रा मेरे पास आ ज़रा मुझे ये बता
ज़रा सा जो होश था
ज़रा भी ना क्यू रहा

प्यार के गीत ये दिल जो गाने लगा
इक नशा सा निगाहो पे छ्चाने लगा

धड़कानो को नए जो तराने मिले
हमको दीवानगी के बहाने मिले

ज़रा मेरे पास आ ज़रा मुझे ये बता
ज़रा सा जो होश था ज़रा भी ना क्यू रहा.