Waada Raha Sanam

Waada Raha Sanam

Abhijeet

Длительность: 6:09
Год: 1994
Скачать MP3

Текст песни

आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ

वादा रहा सनम
होंगे जुदा न हम
चाहे न चाहे ज़माना
हमारी चाहतों का
मिट न सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का
मिट न सकेगा फ़साना

वादा रहा सनम
होंगे जुदा न हम
चाहे न चाहे ज़माना
हमारी चाहतों का
मिट न सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का
मिट न सकेगा फ़साना

दिल दे दिया है तुम्हें पहली नज़र में
तुम खो गये जो कभी मिलके सफ़र में
दिल दे दिया है तुम्हें पहली नज़र में
तुम खो गये जो कभी मिलके सफ़र में
सितारों के ठिकानों से फूलों के आशियानों से मैं तुम्हें ढूँढ लाउँगा
ज़मीं से आसमानों से ओ जाने जां
हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फ़साना

कितने हँसी हैं लम्हे ये ज़िन्दगी के
साँसों में फूल महके लाखों खुशी के
कितने हँसी हैं लम्हे ये ज़िन्दगी के
साँसों में फूल महके लाखों खुशी के
ये दिल तो अकेला था
तन्हाई का मेला था
तुम मुझे मिल जाओगी
ये कभी नहीं सोचा था ओ जाने जां
हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फ़साना
वादा रहा सनम, होंगे जुदा ना हम
चाहे ना चाहे ज़माना
हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फ़साना ह्म