Milenge Hum Nahi
Kunaal Vermaa & Aditya Dev
3:29होये होये होये होये आगे पीछे तेरा bag लिए फिरते थे (फिरते थे) आगे पीछे तेरा bag लिए फिरते थे तेरे आशिक का tag लिए फिरते थे माना तूने मुझे नौकर बना दिया (होये) हम भी कभी यारों में swag लिए फिरते थे (होये) Jockey की निक्कर पहनते थे हम Jockey की निक्कर पहनते थे हम तुझे फिर भी दिलाया था Gucci सनम आज के बाद मेरी तरह (होये) आज के बाद मेरी तरह (होये) तेरे खर्चे उठाएगा कौन (होये) यार, हम भी तो देखें ज़रा (होये) यार, हम भी तो देखें ज़रा (होये) तुझे हम जैसा चाहेगा कौन (होये) तुझे हम जैसा चाहेगा कौन (होये) होये होये होये होये तेरी वाली ठीक नहीं यार मुझे कहते थे मैंने सोचा जलते हैं या पी के बहके थे तुझे लगा तू कोई हूर की परी है वो तेरी बदतमीज़ियों को मेरे लिए सहते थे मिलना तो अब दूर की बात है मिलना तो अब दूर की बात है तेरी गलियों में आए मेरी जूती सनम तुझे बाहों में भर लेंगे सौ (होये) तुझे बाहों में भर लेंगे सौ (होये) पलकों पे बिठाएगा कौन (होये) यार, हम भी तो देखें ज़रा (होये) तुझे हम जैसा चाहेगा कौन (होये) होये होये होये होये Baby ये दिला दो ना Baby वो दिला दो ना कभी ये खिला दो ना कभी वो पिला दो ना आज समझे क्यों हमको तू ये रोज़ कहती थी कभी हमें इससे कभी उससे मिला दो ना उससे मिला दो ना रख के तेरा हाथ सर पे मेरे रख के तेरा हाथ सर पे बता बेवफ़ा खाई क्यों मेरी झूठी कसम तू कांटों भरा ताज है तू कांटों भरा ताज है तुझे सर पे बिठाएगा कौन यार, हम भी तो देखें ज़रा यार, हम भी तो देखें ज़रा तुझे हम जैसा ओ तुझे हम जैसा तुझे हम जैसा चाहेगा कौन तुझे हम जैसा चाहेगा कौन