Hum Jaisa Chahega Kaun

Hum Jaisa Chahega Kaun

Aditya Dev

Длительность: 3:53
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

होये होये होये होये

आगे पीछे तेरा bag लिए फिरते थे (फिरते थे)
आगे पीछे तेरा bag लिए फिरते थे
तेरे आशिक का tag लिए फिरते थे
माना तूने मुझे नौकर बना दिया (होये)
हम भी कभी यारों में swag लिए फिरते थे (होये)
Jockey की निक्कर पहनते थे हम
Jockey की निक्कर पहनते थे हम
तुझे फिर भी दिलाया था Gucci सनम
आज के बाद मेरी तरह (होये)
आज के बाद मेरी तरह (होये)
तेरे खर्चे उठाएगा कौन (होये)
यार, हम भी तो देखें ज़रा (होये)
यार, हम भी तो देखें ज़रा (होये)
तुझे हम जैसा चाहेगा कौन (होये)
तुझे हम जैसा चाहेगा कौन (होये)

होये होये होये होये

तेरी वाली ठीक नहीं यार मुझे कहते थे
मैंने सोचा जलते हैं या पी के बहके थे
तुझे लगा तू कोई हूर की परी है वो
तेरी बदतमीज़ियों को मेरे लिए सहते थे

मिलना तो अब दूर की बात है
मिलना तो अब दूर की बात है
तेरी गलियों में आए मेरी जूती सनम
तुझे बाहों में भर लेंगे सौ (होये)
तुझे बाहों में भर लेंगे सौ (होये)
पलकों पे बिठाएगा कौन (होये)
यार, हम भी तो देखें ज़रा (होये)
तुझे हम जैसा चाहेगा कौन (होये)

होये होये होये होये

Baby ये दिला दो ना
Baby वो दिला दो ना
कभी ये खिला दो ना
कभी वो पिला दो ना
आज समझे क्यों हमको
तू ये रोज़ कहती थी
कभी हमें इससे
कभी उससे मिला दो ना
उससे मिला दो ना
रख के तेरा हाथ सर पे मेरे
रख के तेरा हाथ सर पे बता
बेवफ़ा खाई क्यों मेरी झूठी कसम
तू कांटों भरा ताज है
तू कांटों भरा ताज है
तुझे सर पे बिठाएगा कौन
यार, हम भी तो देखें ज़रा
यार, हम भी तो देखें ज़रा
तुझे हम जैसा
ओ तुझे हम जैसा
तुझे हम जैसा चाहेगा कौन
तुझे हम जैसा चाहेगा कौन