Notice: file_put_contents(): Write of 620 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/karaokeplus.ru/system/url_helper.php on line 265
Aditya Rikhari - Ranjha | Скачать MP3 бесплатно
Ranjha

Ranjha

Aditya Rikhari

Альбом: Jaana
Длительность: 3:08
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

हाय वो कैसी होगी किसके खयालों में रहती
होगी हां बददुआ में सही क्या नाम मेरा
लेती होगी हाय फिर कह दूं क्या या अब देर
हो गई है था तूने छोड़ा
जहां जाना अब भी वहीं है
तू हाले दिल की दवा
तू हर जखम पे हवा
तू आंखों से यूं बहा के दिल ये बादल हो
गया है तेरे इश्क में जाना राझा पागल हो गया
गया तेरे इश्क में जाना राझा पागल हो गया
मुझे हीर से मिराना राझा पागल हो गया तेरे
इश्क में जाना राझा पागल हो गया

आना है तो आओ जाना बस यादों में रहना
यूं जायज नहीं जो चाहे लिख के मिटा देते
हो ये दिल है मेरा कोई कागज नहीं थोड़ा
तमाशा हूं मैं खाने में थोड़ा तो गम बांट
लेने दो तुम्हारी दुआओं से ही तो हुए
पैदाइशी हम तो शायर नहीं
You know i am falling down
Its all right when i am  falling down

एक लम्हा भी ना चाहूं मैं जिंदा हूं और तू ना हो
तू जहन दिल पे मेरे
तू लग जाए फिर गले
तू आंखों से यूं बह के ये बादल हो गया है
तेरे इश्क में जाना राजा पागल हो गया तेरे
इश्क में जाना राझा पागल हो गया मुझे हीर
से मिलाना राझा पागल हो गया तेरे इश्क में
जाना राझा पागल हो गया
राझा पागल हो गया तेरे इश्क में जाना
राजा पागल हो गया मुझे हीर से मिलाना राझा
पागल हो गया तेरे इश्क में जाना राझा पागल हो
गया राझा पागल हो गया तेरे इश्क़ में जाना
राझा पागल हो गया मुझे हीर से मिलाना राझा
पागल हो गया तेरे इश्क में जाना राजा पागल हो गया