Deewane Hum Nahi Hote
Aditya Yadav
3:35यूँ ना पर्दा कर अब तो आजा मेरे सामने तेरा हूँ मैं मेरी हर साँसें तेरा नाम ले बहकी बहकी निगाहें ढूँढे तेरे रास्ते आती है तो ले जाती मेरी हर शिकायतें लहरों सी बेहती है वो चलती शान से है हटके कातिल ये रुख तेरा है कातिल हर अदा दीवाने हम नहीं होते दीवानी रात आती है मोहब्बत की नहीं जाती मोहब्बत आज़माती है किसी की आँखों से किसी की बातों से किसी की चाहत से किसी की आदत से हाय रे दिल को सताती है बहोत ज़्यादा तड़पती है हाय रे दिल को सताती है बहोत ज़्यादा तड़पती है हो ओ ओ हो ओ ओ इश्क विश्क में उलझ गया वो छोड़ के दुनियदारी भूल गया वो खुलके जीना रात नशे विच वारी इश्क विश्क में उलझ गया वो छोड़ के दुनियदारी भूल गया वो खुलके जीना रात नशे विच वारी मांगता है वो दुआ क़ुबूल करो अल बारी डूब गए सब राही दर पे आज भी क़िस्सा ज़ारी लहरों सी बेहती है वो चलती शान से है हटके कातिल ये रुख तेरा है कातिल हर अदा दीवाने हम नहीं होते दीवानी रात आती है मोहब्बत की नहीं जाती मोहब्बत आज़माती है किसी की आँखों से किसी की बातों से किसी की चाहत के किसी की आदत से हाय रे दिल को सताती है बहोत ज़्यादा तड़पती है हाय रे दिल को सताती है बहोत ज़्यादा तड़पती है तेरा आना लिखा है मैंने तेरा जाना लिखा है मैंने महोब्बत लिखी है मैंने नफरत लिखी है मैंने कुछ गीत लिखे है कुछ अलफ़ाज़ लिखे है कुछ होश में लिखा है कुछ बेहोश लिखा है मगर देख दीवानगी मेरी खुदा ने तू नहीं तो तो तेरे जैसा मेरे नाम लिखा तेरे जैसा मेरे नाम लिखा