Deewane Hum Nahi Hote 1.0

Deewane Hum Nahi Hote 1.0

Aditya Yadav

Длительность: 3:44
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

यूँ ना पर्दा कर
अब तो आजा मेरे सामने
तेरा हूँ मैं
मेरी हर साँसें
तेरा नाम ले
बहकी बहकी निगाहें
ढूँढे तेरे रास्ते
आती है तो ले जाती
मेरी हर शिकायतें
लहरों सी बेहती है वो
चलती शान से है हटके
कातिल ये रुख तेरा
है कातिल हर अदा

दीवाने हम नहीं होते
दीवानी रात आती है
मोहब्बत की नहीं जाती
मोहब्बत आज़माती है
किसी की आँखों से
किसी की बातों से
किसी की चाहत से
किसी की आदत से
हाय रे दिल को सताती है
बहोत ज़्यादा तड़पती है
हाय रे दिल को सताती है
बहोत ज़्यादा तड़पती है

हो ओ ओ हो ओ ओ

इश्क विश्क में उलझ गया वो
छोड़ के दुनियदारी
भूल गया वो खुलके जीना
रात नशे विच वारी
इश्क विश्क में उलझ गया वो
छोड़ के दुनियदारी
भूल गया वो खुलके जीना
रात नशे विच वारी
मांगता है वो दुआ
क़ुबूल करो अल बारी
डूब गए सब राही दर पे
आज भी क़िस्सा ज़ारी

लहरों सी बेहती है वो
चलती शान से है हटके
कातिल ये रुख तेरा
है कातिल हर अदा
दीवाने हम नहीं होते
दीवानी रात आती है
मोहब्बत की नहीं जाती
मोहब्बत आज़माती है
किसी की आँखों से
किसी की बातों से
किसी की चाहत के
किसी की आदत से
हाय रे दिल को सताती है
बहोत ज़्यादा तड़पती है
हाय रे दिल को सताती है
बहोत ज़्यादा तड़पती है

तेरा आना लिखा है मैंने
तेरा जाना लिखा है मैंने
महोब्बत लिखी है मैंने
नफरत लिखी है मैंने
कुछ गीत लिखे है
कुछ अलफ़ाज़ लिखे है
कुछ होश में लिखा है
कुछ बेहोश लिखा है
मगर देख दीवानगी मेरी
खुदा ने तू नहीं तो
तो तेरे जैसा मेरे नाम लिखा
तेरे जैसा मेरे नाम लिखा