Shukriya Shukriya

Shukriya Shukriya

Agam Kumar Nigam

Альбом: Bewafaai
Длительность: 5:28
Год: 2004
Скачать MP3

Текст песни

शुक्रिया, शुक्रिया, दर्द जो तुमने दिया
शुक्रिया, शुक्रिया, दर्द जो तुमने दिया
ये ख़ता हमसे हुई, दिल जो बस तुमको दिया
ना कोई शिकवा-गिला तुमसे, ओ बेवफ़ा
ना कोई शिकवा-गिला तुमसे, ओ बेवफ़ा
प्यार तो था ही नहीं, प्यार जो तुमने किया

शुक्रिया, शुक्रिया, दर्द जो तुमने दिया
शुक्रिया, शुक्रिया, दर्द जो तुमने दिया

रो भी ना पाऊं अब तो तन्हा रातों में
आँसू भी ना छूटे तुमने आँखों में
ज़ख्म दिया है ऐसा, भूल ना पाऊं तुझे
मर जाऊंगा मैं तो तेरी यादों में

शुक्रिया, शुक्रिया, ज़ख्म जो तुमने दिया
शुक्रिया, शुक्रिया, ज़ख्म जो तुमने दिया
ये ख़ता हमसे हुई, दिल जो बस तुमको दिया

शुक्रिया, शुक्रिया, दर्द जो तुमने दिया
शुक्रिया, शुक्रिया, दर्द जो तुमने दिया

अपना कह के जब से तुमने लूटा है
क्या मैं बोलूं, ये दिल कितना टूटा है
टूटे दिल का हर टुकड़ा ये कहता है
"प्यार ना करना, प्यार तो बस एक धोखा है"

शुक्रिया, शुक्रिया, दिल को जो तोड़ दिया
शुक्रिया, शुक्रिया, दिल को जो तोड़ दिया
ये ख़ता हमसे हुई, दिल जो बस तुमको दिया

ना कोई शिकवा-गिला तुमसे, ओ बेवफ़ा
ना कोई शिकवा-गिला तुमसे, ओ बेवफ़ा
प्यार तो था ही नहीं, प्यार जो तुमने किया

शुक्रिया, शुक्रिया, दर्द जो तुमने दिया
शुक्रिया, शुक्रिया, दर्द जो तुमने दिया