Duniyaa Lofi Mix(Remix By Dj Aqeel)

Duniyaa Lofi Mix(Remix By Dj Aqeel)

Akhil

Альбом: Duniyaa Lofi Mix
Длительность: 3:22
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

(बुलावें तुझे यार आज मेरी गलियाँ)
(बसाऊँ तेरे संग मैं अलग दुनिया)

(बुलावें तुझे यार आज मेरी गलियाँ)
(बसाऊँ तेरे संग मैं अलग दुनिया)

बुलावें तुझे यार आज मेरी गलियाँ
बसाऊँ तेरे संग मैं अलग दुनिया
ना आएँ कभी दोनों में ज़रा भी फ़ासले
बस एक तू हो, एक मैं हूँ, और कोई ना

है मेरा सब कुछ तेरा, तू समझ ले
तू चाहे मेरे हक़ की ज़मीन रख ले
तू साँसों पे भी नाम तेरा लिख दे
मैं जियूँ जब-जब तेरा दिल धड़के

तुझ से मेरा ये जी नहीं भरता
कुछ भी नहीं असर अब करता
मेरी राह तुझी से, मेरी चाह तुझी से
मुझे बस यहीं रह जाना

लगी हैं तेरी आदतें मुझे जब से
हैं तेरे बिन पल भी बरस लगते
बुलावें तुझे यार आज मेरी गलियाँ
बसाऊँ तेरे संग मैं अलग दुनिया

जो होवे तू उदास, मुझे देखे, हँस दे
तू चाहे मेरे हक़ की ज़मीन रख ले
तू साँसों पे भी नाम तेरा लिख दे
मैं जियूँ जब-जब तेरा दिल धड़के

तुझ से मिली तो सीखा मैंने हँसना
आया मुझे सफ़र में ठहरना
मैं तो भूल गई दुनिया का पता
यारा, जब से तुझे है जाना

है तू ही दिल, जान है मेरी अब से
वे ज़िक्र तेरा ना जाए मेरे लब से
बुलावें तुझे यार आज मेरी गलियाँ
बसाऊँ तेरे संग मैं अलग दुनिया

जो होवे तू उदास, मुझे देखे, हँस दे
तू चाहे मेरे हक़ की ज़मीन रख ले
तू साँसों पे भी नाम तेरा लिख दे
मैं जियूँ जब-जब तेरा दिल धड़के

ਪਿਆਰ ਦੀ ਰਾਹਵਾਂ ਉੱਤੇ ਯਾਰ ਤੂੰ ਲੇ ਆਇਆ
ਮੈਨੂੰ ਜੀਣੇ ਦਾ ਮਤਲਬ ਆਜ ਸਮਝ ਆਇਆ
ਪਰਾਇਆ ਮੈਨੂੰ ਕਰਨਾ ਨਾ ਤੂੰ, ਸੋਹਣਿਆ
ਚੰਨਾ, ਮੈਂ ਤੋ ਰੁਲ ਜਾਣਾ