Tere Mere Darmiyan (From "The Sabarmati Report")

Tere Mere Darmiyan (From "The Sabarmati Report")

Akhil Sachdeva

Длительность: 4:48
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

तेरे मेरे दरमियान
रुक सी गई है जिंदगी
तू भी तो रुक जा साजना
कर दे तू पूरी ये कमी
तेरे मेरे दरमियान
रुक सी गई है जिंदगी
तू भी तो रुक जा साजना
कर दे तू पूरी ये कमी
आंखों में तेरी है बातों में तेरी
तेरी सांसों में है जादूगरी कोई
तुझसे ही धड़के दिल मेरा
तुझ में ही जन्नत है मिली
तेरे मेरे दरमियान
रुक सी गई है जिंदगी
तू भी तो रुक जा साजना
कर दे तू पूरी ये कमी

चलते चलते साथ तेरे आ पहंचे हम दूर कही
फिर भी ये दिल मेरा माने ना
कहता हे चल थोड़ा और सही
पा जो लिया तुझे पाया हे सब
पा जो लिया तुझे पाया हे सब
तेरी महफिलों में मुझे दीखता हे रब्ब
तेरे मेरे दरमियान
रुक सी गई है जिंदगी
तू भी तो रुक जा साजना
ओ साजना कर दे तू पूरी ये कमी

देखो जहां बस तू ही दिखे
तेरे बिना कहीं दिल ना लगे
सांसे थी कम वो भी तू ले गई
तू ही बता दे अब कैसे जिए
हो प्यार में जो डूबना
रास ना आये कश्तियां
जिस दिन ना आए खबर कोई तेरी
मेरी रातें भी रोरो के है सोई
तेरे मेरे दरमियान
रुक सी गई है जिंदगी
दरमियान
दरमियान
दरमियान
दरमियान
दरमियान
दरमियान
दरमियान
दरमियान
दरमियान