Sahaare

Sahaare

Akshath

Альбом: Sahaare
Длительность: 3:09
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

कभी कभी, ऐसा लगे
हम दोनो की राहे
तारों ने मिलाए
पर कभी कभी, डर लगे
यह पल खोना जाए
साथ तुझे ले जाए
हमारे यह रास्ते, कभी ना बदले
तुझसे बस इतना कहु
बातें करते रहो, यादें भरते रहो
मुस्कराकर यूही मुझे पागल कहो
मैं सताऊंगा जो, आके मुझसे लड़ो
कल को आए यह पल ऐसा जो
तुम साथ ना होतो तेरी यादें ए,बनेंगे सहारे ए ए
तो तेरी यादें ए ए ए , बनेंगे सहारे ए ए ए

तुझको खोने का है डर कितना तू अंजान है
तेरी बातों का दिल पे कैसा यह अंजाम है
संग तेरे लम्हो में एक सुकून सा एहसास है
फिर क्यू सोचु में बार बार के तू दूरियां अब पास है
हमारे यह रस्ते, कभी ना ये बदले
तुझसे बस इतना कहू
बातें करते रहो, यादें भरते रहो
मुस्कुरकर यूही मुझे पागल कहो
में सताऊंगा जो, आके मुझसे लड़ो
कल को आए यह पल ऐसा जो तुम साथ ना हो
तो तेरी यादें एएए ,बनेंगे सहारे ए ए ए
तो तेरी यादें ए ए ए,बनेंगे सहारे ए ए ए
उउउउ उउउउ उउउउ उउउ