Tu Yaha Pe Hai (Live)
Akshay Mathews
6:13देखूं तुझे नूर-ए-खुदा चेहरा तेरा सूरज के माध्यम चमका देखूं तुझे सिंहासन पे तेरे सामने ज़मीन और आसमान झुके और मैं घुटनों पे गिरूं क़बूल करूं मेरे गुनाह नापाक होंठों को तू पाक करे और मैं कहूं पवित्र है ख़ुदा का मेमना पवित्र है पवित्र है जो था, जो है, जो आएगा देखूं तुझे विराजमान तेरे वस्त्र के दामन से मंदिर भर गया देखूं तुझे जलाली ख़ुदा प्राचीन भी गिरकर तुझे सज्दा करे और मैं घुटनों पे गिरूं क़बूल करूं मेरे गुनाह नापाक होंठों को तू पाक करे और मैं कहूं पवित्र है ख़ुदा का मेमना पवित्र है पवित्र है जो था, जो है, जो आएगा तू ही खुदा का मेमना जो था, जो है, जो आएगा हो हो हमको पाक तुझसा बनाओ हमको पाक तुझसा बनाओ हमको पाक तुझसा बनाओ हमको पाक तुझसा बनाओ हमको पाक तुझसा बनाओ हमको पाक तुझसा बनाओ हमको पाक तुझसा बनाओ हमको पाक तुझसा बनाओ पवित्र है ख़ुदा का मेमना पवित्र है पवित्र है जो था, जो है, जो आएगा तू ही खुदा का मेमना जो था, जो है, जो आएगा हो हो पवित्र पवित्र पवित्र खुदा का मेमना पवित्र पवित्र पवित्र जो था, जो है, जो आएगा पवित्र पवित्र पवित्र