Aisi Deewangi (With Jhankar Beats)

Aisi Deewangi (With Jhankar Beats)

Alka Yagnik

Длительность: 7:02
Год: 1992
Скачать MP3

Текст песни

ऐसी दीवानगी हम्मं हम्मं हम्मं हम्मं हम्मं हम्मं हम्मं हम्मं
देखी नहीं कहीं हम्मं हम्मं हम्मं हम्मं हम्मं हम्मं हम्मं हम्मं
मैंने इसलिए

ऐसी दीवानगी
देखी नहीं कहीं
मैंने इसलिए
जाने जाना दीवाना
तेरा नाम रख दिया
तेरा नाम रख दिया
हाँ  नाम रख दिया
तेरा नाम रख दिया
मेरा नसीब है
जो मेरे यार ने
हँस के प्यार से
बेख़ुदी में दीवाना
मेरा नाम रख दिया
मेरा नाम रख दिया
हाँ नाम रख दिया
मेरा नाम रख दिया

हा  हा  हा  हा  हा  हा  हा  हा  हा
तूने पहली नज़र में सनम
मेरे दिल को चुराया
हो तूने पहली नज़र में सनम
मेरे दिल को चुराया
हुयीं दुनिया से परायी
तुझे अपना बनाया
बिना देखे तुझे अब ना आये करार
हर घडी है मुझे अब तेरा इंतज़ार
ऐसी दीवानगी
देखी नहीं कहीं
मैंने इसलिए
जाने जाना दीवाना
तेरा नाम रख दिया
तेरा नाम रख दिया
हाँ नाम रख दिया
तेरा नाम रख दिया

तेरी चाहत की चांदनी
मेरी आँखों में बस गयी
तेरी चाहत की चांदनी
मेरी आँखों में बस गयी
यह खुशबु तेरे जिस्म की
मेरी साँसों में बस गयी
तू मेरी आरजू तू है मेरी वफ़ा
जिंदगी में कभी अब ना होंगे जुदा
ऐसी दीवानगी
देखी नहीं कहीं
मैंने इसलिए
जाने जाना दीवाना
तेरा नाम रख दिया
तेरा नाम रख दिया
हाँ नाम रख दिया
तेरा नाम रख दिया
मेरा नसीब है
जो मेरे यार ने
हँस के प्यार से
बेख़ुदी में दीवाना
मेरा नाम रख दिया
मेरा नाम रख दिया
हाँ नाम रख दिया
मेरा नाम रख दिया

जाने जाना दीवाना
तेरा नाम रख दिया