Barsaat Ke Din Aaye (From "Barsaat")
Kumar Sanu
5:28हमसफ़र के लिए हमसफ़र मिल गया दिल को रोका मगर दिल गया, दिल गया रब तेरा शुक्रिया इस खुशी के लिए और क्या चाहिए ज़िंदगी के लिए हमसफ़र के लिए हमसफ़र मिल गया मैंने सोचा ना था प्यार हो जाएगा इस तरह से मेरा चैन खो जाएगा मैंने सोचा ना था प्यार हो जाएगा इस तरह से मेरा चैन खो जाएगा तुझ से नज़रें मिली, दिल धड़कने लगा तेरी चाहत में पागल तड़पने लगा मैंने तुझ को चुना आशिक़ी के लिए रब तेरा शुक्रिया इस खुशी के लिए और क्या चाहिए ज़िंदगी के लिए हमसफ़र के लिए हमसफ़र मिल गया मैंने हर साँस पे नाम तेरा लिखा धड़कनों पे भी पैग़ाम तेरा लिखा मैंने हर साँस पे नाम तेरा लिखा धड़कनों पे भी पैग़ाम तेरा लिखा तेरी बाँहों में गुज़री है जो ये घड़ी है ये मेरे लिए तो युगों से बड़ी इश्क़ मैंने किया ज़िंदगी के लिए रब तेरा शुक्रिया इस खुशी के लिए और क्या चाहिए ज़िंदगी के लिए हमसफ़र के लिए हमसफ़र मिल गया I love you अजय, अजय I love you अजय, I love you अजय मैं खुशी के मारे पागल हो रही हूँ मेरे पाँव हवा में पड़ रहे हैं अजय मैं उड़ रही हूँ, मुझे गिरने मत देना अजय, मत गिरने देना मुझे सँभाल लेना अजय अजय, love you