Gabbroo

Gabbroo

Alka Yagnik, Hema Sardesai, Baba Sehgal, Aadesh Shrivastava, And Dev Kohli

Альбом: Hum Do Hamaara Ek
Длительность: 4:45
Год: 2003
Скачать MP3

Текст песни

होय होय आहा होय होय
हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो

गबरू मेरा बड़ा निखहट्टू
निखहट्टू, निखहट्टू, निखहट्टू
गबरू मेरा हाँ बड़ा निखहट्टू
अरे मैं हा उस दी वोटी
झांसा दे के घर ना आए
गल करे वो खोटी
की गबरू मेरा हाय बड़ा निखहट्टू

सजना मेरा बड़ा निखहट्टू
ओ सजना मेरा होये बड़ा निखहट्टू
अरे रोज़ ही करे बहाना
घर का रस्ता भूल गया वो
ऐसा है दीवाना
के सजना मेरा हाय बड़ा निखहट्टू
निखहट्टू, निखहट्टू

आहा आहा आहा
(?)
मैं क्या करू, कितना डरू
छुप जाऊं जा के मैं कहाँ
घबरा गया ये दिल मेरा
तंग करती है ये बीवियाँ

जल्दी घर आ जा वे चन्ना
मेरी बढ़ गयी है बेताबी
जल्दी घर आ जा वे चन्ना
मेरी बढ़ गयी है बेताबी
बह जाएगी ये कली तेरी
बनना आए कुड़ी पंजाबी
पंजाबी पंजाबी पंजाबी
बिन तेरे लंबी राते है
कब होंगी ये छोटी
हे गबरू मेरा, की करिए
बड़ा निखहट्टू
हा सजना मेरा हाय बड़ा निखहट्टू
निखहट्टू निखहट्टू

Let's have fun in the sun
(?)
मैं फस गया, मैं मिट गया
हाय लूट गया मेरा जहाँ
मेरी सुनो आए दोस्तो
कोई ना करना दो शादियाँ
Aah aah everybody

किस दुनिया मे तू रहता है
हाय कदर ना मेरी जाने
किस दुनिया मे तू रहता है
हाय कदर ना मेरी जाने
मैं रूठ गयी तुझसे तो फिर
आना मुझे बनाने
दीवाने, दीवाने, दीवाने
लारे ते लॉर दे दा है
यार मेरा मस्ताना
हा सजना मेरा हाय बड़ा निखहट्टू
अरे मैं हा उस दी वोटी
झांसा दे के घर ना आए
गल करे वो खोटी
की daddy मेरा हा बड़ा निखहट्टू
के पापा तेरा हा बड़ा निखहट्टू
निखहट्टू, निखहट्टू

(?)
ये बीवी मेरा क्यूँ रोता
ये बच्चा मेरा क्यूँ रोता रोता