Mukhda Chand Ka Tukda

Mukhda Chand Ka Tukda

Alka Yagnik

Альбом: Kudrat Ka Kanoon
Длительность: 6:12
Год: 1987
Скачать MP3

Текст песни

हो हो हो हो हो हो हो हो

हो हो हो हो हो हो हो हो

हो मुखड़ा चाँद का टुकड़ा
हो मुखड़ा चाँद का टुकड़ा
मेरे नैन शराब के प्याले हो
मेरे नैन शराब के प्याले हो
जब जहाँ देखे मुझे मर-मर जाएँ ये
मर जाएँ दिलवाले
हो मुखड़ा चाँद का टुकड़ा
मेरे नैन शराब के प्याले हो
मेरे नैन शराब के प्याले हो
जब जहाँ देखे मुझे मर-मर जाएँ ये
मर जाएँ दिलवाले
हो मुखड़ा चाँद का टुकड़ा

गालों पे मेरे जो तिल का निशान है
आशिकों की चाहत है, शायरों की जान है
गालों पे मेरे जो तिल का निशान है
आशिकों की चाहत है, शायरों की जान है
मेरे होठों का रंग गुलाबी
मेरी चाल है यारों शराबी
मेरे होठों का रंग गुलाबी
मेरी चाल है यारों शराबी
जब चलती हूँ मैं बलखा के
दिल संभले ना किसी के संभाले
हो मुखड़ा चाँद का टुकड़ा
मेरे नैन शराब के प्याले हो
मेरे नैन शराब के प्याले
जब जहाँ देखे मुझे मर-मर जाएँ ये
मर जाएँ दिलवाले
हो मुखड़ा चाँद का टुकड़ा

देखा ना होगा कहीं ऐसा शबाब हूँ
मेरा जवाब नहीं मैं लाजवाब हूँ
देखा ना होगा कहीं ऐसा शबाब हूँ
मेरा जवाब नहीं मैं लाजवाब हूँ
मेरे सर से जो चुनरी सरके
तो दीवानों का दिल धड़के
मेरे सर से जो चुनरी सरके
तो दीवानों का दिल धड़के
जब कभी देखूँ यहाँ मुस्का के खुले बंद दिलों के ताले
हो मुखड़ा चाँद का टुकड़ा
मेरे नैन शराब के प्याले हो
मेरे नैन शराब के प्याले हो
जब जहाँ देखे मुझे मर-मर जाएँ ये
मर जाएँ दिलवाले
मर जाएँ दिलवाले
हो मुखड़ा चाँद का टुकड़ा
हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो