Allah Kare Dil Na Lagey Kisise (From "Andaaz")

Allah Kare Dil Na Lagey Kisise (From "Andaaz")

Alka Yagnik & Sonu Nigam

Длительность: 5:46
Год: 2003
Скачать MP3

Текст песни

हम जिसपे मर्रे वो भी हमपे मरे
आ आ आ आ

ये प्यार तो है एक धोखा इस लिए मैंने दिल को रोका
ये प्यार तो है एक धोखा इस लिए मैंने दिल को रोका
हम जिसपे मरे वो भी हमपे मरे सोच के रात भर हम जगे
अल्लाह करे दिल न लगे किसी से अल्लाह करे दिल न लगे किसी से
अल्लाह करे दिल न लगे किसी से अल्लाह करे दिल न लगे किसी से

बड़ा सीधा साधा बड़ा भोला भाला
है सब से जुदा वो दीवाना मेरा
अभी फासला है मगर ये पता है
हकीकत बनेगा फसाना मेरा
बड़े जोश में हैं न हम होश में हैं
संभालो हमें हम बहकने लगे
बताएं तो कैसे छुआ तुमने ऐसे
तो हम बन के खुशबू महकने लगे
इश्क़ तो है हवाओं का झोंका इस लिए मैंने दिल को रोका
इश्क़ तो है हवाओं का झोंका इस लिए मैंने दिल को रोका
हम जिसपे मरे वो भी हमपे मरे सोच के रात भर हम जगे
अल्लाह करे दिल न लगे किसी से अल्लाह करे दिल न लगे किसी से
अल्लाह करे दिल न लगे किसी से अल्लाह करे दिल न लगे किसी से

सुहानी डगर में तुम्हारी नज़र में
ख़यालों की दुनिया बसाएंगे हम
मोहब्बत की लड़ियाँ हँसी चाँद घड़ियाँ
सनम ज़िंदगी से चुराएंगे हम
सजाओ ये केशु चुरालो ये खुशबू
मुझे बाँहों में छुपालो सनम
बहारों में आके गले से लगाके
मुझे अपनी दुल्हन बनालो सनम
इस चाहत ने हमको टोका इस लिए मैंने दिल को रोका
इस चाहत ने हमको टोका इस लिए मैंने दिल को रोका
हम जिसपे मरे वो भी हमपे मरे सोच के रात भर हम जगे
अल्लाह करे दिल न लगे किसी से अल्लाह करे दिल न लगे किसी से
अल्लाह करे दिल न लगे किसी से अल्लाह करे दिल न लगे किसी से