Tum To Sagar Jaisi (Aap Mujhe Achche Lagne Lage / Soundtrack Version)

Tum To Sagar Jaisi (Aap Mujhe Achche Lagne Lage / Soundtrack Version)

Alka Yagnik

Длительность: 6:01
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

तुम तो सगर जैसी लग रही हो
मेरे दिल में प्यास है

तुम तो सगर जैसी लग रही हो
मेरे दिल में प्यास है

क्या प्यास है एहसास है
खुलके यह बतलाइए
हम तो बहुत नादान है
कुछ आप समझाईये

तुम तो सगर जैसी लग रही हो
मेरे दिल में प्यास है

क्या प्यास है एहसास है
खुलके यह बतलाइए
हम तो बहुत नादान है
कुछ आप समझाईये

साथ अपना है गाड़ियाँ सुहानी
आओ लिखदे नयी एक कहानी

जो है लिखना तुम्हे इन लबों पे लिखो
उम्र भर जो रहेगी निशानी

साथ अपना है गाड़ियाँ सुहानी
आओ लिखदे नयी एक कहानी
जो है लिखना तुम्हे इन लबों पे
लिखो उम्र भर जो रहेगी निशानी
अच्छा ज़रा मेरे पहलु में आऊं
तुम तो सगर जैसी लग रही हो
मेरे दिल में प्यास है

छइयां रा री रा छइयां रा री रा
छइयां रा री रा छइयां रा री रा
छइयां रा री रा छइयां रा री रा
छइयां रा री रा छइयां रा री रा

दिल से दिल आज ऐसे मिले है
प्यार की हद्द के आगे चले

मैं भी एक आग हूँ
तू भी एक आग है कितने
शोले बदन में जले है

दिल से दिल आज ऐसे मिले है
प्यार की हद्द के आगे चले हैं

मैं भी एक आग हूँ
तू भी एक आग है कितने
शोले बदन में जले है

जाओ न अब दूर मुझसे न जाओ

तुम तो सगर जैसी लग रही हो
मेरे दिल में प्यास है

क्या प्यास है एहसास है
खुलके यह बतलाइए
हम तो बहुत नादान है
कुछ आप समझाईये