Ve Kamleya (From "Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani")
Pritam, Arijit Singh, Shreya Ghoshal, Shadab Faridi, Altamash Faridi, And Amitabh Bhattacharya
4:07तेरा असर ओ बेखबर मैं खो गया जाने किधर तू मेरे पास है अभी तो लम्हे खास है अभी ना जाने कब हुआ यकीन के कुछ भी तेरे बिन नहीं ना तेरे बिन रहना जी ना और कुछ कहना जी के जगते जगते मैं उमर बिता लूँ ना एक पल चैना जी है साथ में रहना जी के जगते जगते मैं उमर बिता लूँ जो बाकी साँस है अभी वो तेरे पास है अभी मुझे अब हो गया यकीन के तेरे बिन मैं कुच्छ नही ना तेरे बिन रहना जी ना और कुच्छ कहना जी के जागते जागते मैं उमर बीता लून करीब आ तू इश्स तरह साँसें मिले दो जिस तरह मैं तेरे संग यह सफ़र गुज़रुण मिले हो तुम मुझे अभी तो हो गया मुझे यकीन कितना मैं तन्हा भीड़ में रहा हूँ यह ज़िद में ही रहना जी जुदाई नही सहना जी के हेस्ट हेस्ट मैं गम तेरा रो लून ना एक पल चाइना जी है साथ में रहना जी के जागते जागते मैं उमर बीता लून अगर तू ना मिले मुझे मैं लम्हे रोक लून यहीं जहाँ से हम शुरू हुए मैं दोहरौं वो पल सभी ना तेरे बिन रहना जी ना और कुच्छ कहना जी के जागते जागते मैं उमर बीता लून तुझे मैं चाहूं इश्स क़दर ना चाहे तू मुझे अगर मैं तुझसे मोहब्बत करता रहूँगा यह ख़ालीपन मंज़ूर है इसमें नही तू डोर है जहाँ तक देखूं तू ही दिखेगा इश्क़ तेरा पहना जी सच तो यही हैईना जी के बहते बहते मैं राह बना लून ना एक पल चाइना जी है साथ में रहना जी के जागते जागते मैं उमर बीता लून मैं आधा जी रहा यहीं अधूरी तू भी तो यहीं किनारे वो जो ना मिले उन्हें मिलना तो है कहीं ना तेरे बिन रहना जी ना और कुच्छ कहना जी के जागते जागते मैं उमर बीता लू