Na Ja Mere Hamdam

Na Ja Mere Hamdam

Amit Ab

Длительность: 4:36
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

ना जा ओ मेरे हमदम
ना जा ओ मेरे हमदम
सुनो वफ़ा की पुकार
छोडके मेरा प्यार
ना जा ओ मेरे हमदम

मैं अकेली हूँ ज़माने में
मेरी दुनिया से जाओ ना
मेरे होंठो को हँसि देके
हंसी हंसी में उडाओ ना
गई बातों को भुला भी दे ओ मेरे सनम
ना जा ओ मेरे हमदम
सुनो वफ़ा की पुकार
छोडके मेरा प्यार
ना जा ओ मेरे हमदम

तेरे दिल की उदासी को
ज़ुल्फ़ों से मैं हँस दूँगी
तेरी सूनी सूनी बाहों में
गोरा मुखड़ा सजा दूँगी
अब आएंगे जो लौटके तेरे क़दम
ना जा ओ मेरे हमदम
सुनो वफ़ा की पुकार
छोडके मेरा प्यार
ना जा ओ मेरे हमदम