Bade Achhe Lagte Hain

Bade Achhe Lagte Hain

Amit Kumar

Длительность: 5:13
Год: 1979
Скачать MP3

Текст песни

बड़े अच्छे लगते हैं बड़े अच्छे लगते हैं क्या
ये धरती ये नदिया ये रैना
और और तुम
बड़े अच्छे लगते हैं
ये धरती ये नदिया ये रैना और
और और तुम
ओ माझी रे जइयो पिया के देस

हम तुम कितने पास हैं कितने दूर हैं चाँद सितारे
सच पूछो तो मन को झूठे लगते हैं ये सारे
हम तुम कितने पास हैं कितने दूर हैं चाँद सितारे
सच पूछो तो मन को झूठे लगते हैं ये सारे
मगर सच्चे लगते हैं ये धरती ये नदिया ये रैना और
और तुम

तुम इन सबको छोड़के कैसे कल सुबह जाओगी
मेरे साथ इन्हें भी तो तुम याद बहुत आओगी
तुम इन सबको छोड़के कैसे कल सुबह जाओगी
मेरे साथ इन्हें भी तो तुम याद बहुत आओगी
बड़े अच्छे लगते हैं
ये धरती ये नदिया ये रैना
और और तुम
बड़े अच्छे लगते हैं
हम्म हम्म अहंम