Love You Zindagi (From "Dear Zindagi")
Amit Trivedi, Jasleen Royal, & Kausar Munir
3:53छोटे छोटे पहियों पे सपनो की साइकिल उड़ते चलेंगे आज पेडल को मरकर हम..हम..हम बच्चों की पीठ पे पहाड़ जैसे बैग है कन्धों से आज उनहे चलेंगे उतारकर हम..हम..हम आँखों से हमारी हमे देखने दे खुद से हमें भी कुछ सीखने दो हम को जहाँ मज़ूर हो वहीँ तुम्हारी दुनिया से बड़ी दूर कहीं एक स्कूल बनाना है वहाँ तुमको पढ़ाना है जो भूल बैठे हो वो याद दिलाना है एक स्कूल बनाना है नन्ही मुंही मुठियों में यह नन्हा सा ड्रीम है रखते है तकियों के नीचे जो सम्बहल कर हम..हम..हम बादलों से मुस्कुराके हाथ मिलाते है आसमान की ओर अपनी गेंदों को उछालकर हम..हम..हम आँखों से हमारी ज़रा देख लो तुम हमसे कभी कुछ सीख लो तुम हम को जहाँ मज़ूर हो वहीँ तुम्हारी दुनिया से बड़ी दूर कहीं एक स्कूल बनाना है वहाँ तुमको पढ़ाना है जो भूल बैठे हो वो याद दिलाना है एक स्कूल बनाना है वहाँ तुमको पढ़ाना है जो भूल बैठे हो वो याद दिलाना है एक स्कूल बनाना है वहाँ तुमको पढ़ाना है