Nirmohi - Live Version

Nirmohi - Live Version

Amit Trivedi

Длительность: 3:37
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

जो बीत गया सो बीत गया
क्यों ढूंढ रहा है ठोकर का पता
ये सिकायेते, ये अदावते
ये बोझ कही पे रखके भूल जा
निर्मोही, निर्मोही
उस याद से हो जा अब तू निर्मोही
निर्मोही, निर्मोही
उस बात से नाता रख ना अब कोई

किसी से होते री नाराजी
तूही तुझे देगा आजादी
ओ, किसी से होते री नाराजी
तूही तुझे देगा आजादी
तेरी आंखों से जो रस बरसे
धूल जायेगा तूही भीतर से

ये मोड़ नया हा, तू थाम जरा हा
एक राह यहाँ से खुलती है नई
है रात अगर तो दीप जला
तेरे भी हिस्से आए रोशनी

निर्मोही, निर्मोही
उस याद से हो जा अब तू निर्मोही
निर्मोही, निर्मोही
उस बात से नाता रख ना अब कोई

निर्मोही, निर्मोही
उस याद से हो जा अब तू निर्मोही
उस बात से नाता रख ना अब कोई