Teriyaan Tu Jaane

Teriyaan Tu Jaane

Amit Trivedi

Альбом: Coke Studio S4
Длительность: 4:32
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

लगगी वे लगगी तुझसे लाउ मेरी मैं जोगनिया तेरी बन के तर जाना
चड्डी वे चड्डी जाग से यारियाँ मैं सवारियाँ तेरे दर पे मर जाना
अब तो मेरे साँस जो बचे नाम है तेरे सब ये लिखवाने
हक़ तू मेरा, हाल है मेरा और ना कोई मुझको पहचाने

तेरियां तू जाने तेरियां तू जाने, तेरियां तू जाने
तेरियां तू जाने तेरी तू जाने रे
तेरी तू जाने रे
ओ तेरी तू जाने रे

हो हस के लग जा गले मुझे सब से छीन ले (छीन ले छीन ले)
मुझे सब से छीन ले
इश्क़ का निखरे ज़रा कभी दिल की आँच पे
आँच पे, आँच पे मैं जालु, तू जले
फिर ना कोई फ़र्क ही रहे नाम से तेरे, मुझको सब जाने
फेरी है माला, नाम की तेरे इतनी के घिसे माला के दाने

तेरियां तू जाने तेरियां तू जाने, तेरियां तू जाने
तेरियां तू जाने तेरी तू जाने रे
हो तेरी तू जाने रे

ओ, बुल्लेह शाह मेरे घर आया
कसके मुझको गले लगाया
ओ, दुख माइट भिचारी जान के हाय
मेरा यार, मेरा शरमाया
ओ, बुल्लेह शाह मेरे घर आया
कसके मुझको गले लगाया
दुख माइट भिचारी जान के
मेरा यार, मेरा शरमाया
ओ शरमाया

हो तेरियां तू जाने (तेरियां तू जाने, तेरियां तू जाने)
तेरियां तू जाने तेरी (तू जाने रे) (हो)
तेरी तू जाने रे
तेरियां तू जाने तेरी तू जाने
तेरियां तू जाने तेरी तू जाने (ए ए)
तेरियां तू जाने (तेरियां तू जाने, तेरियां तू जाने)
तेरियां तू जाने तेरियां तू जाने तेरियां तू जाने (तेरियां तू जाने, तेरियां तू जाने)