Tu Hi Hai (Ali Zafar Version) [From "Dear Zindagi"]

Tu Hi Hai (Ali Zafar Version) [From "Dear Zindagi"]

Amit Trivedi

Длительность: 3:22
Год: 2016
Скачать MP3

Текст песни

ओ मेरे मोहल्ले में
चाँद जो आया है
ईद जो लाया है
तू ही तो नहीं

अम्मी ने मेरी जो
सूट सिलाया है
ख्वाब दिखाया है
तू ही तो नहीं

हो जिसके लिए दिल बिगड़ने लगा है
वो कौन है, तू ही है

हो जिसके लिए दिल सँभलने लगा है
वो कौन है, तू ही है

दूर ये कौन है
पास ये कौन है
ख़ास ये कौन है
तू ही है

हो जिसके लिए मैंने
सारी हसीनो के
दिल तोड़े जाना है
तू ही तो नहीं

जिसके लिए मुझको
जीते ही जाना है
बीमा कराना
तू ही तो नहीं

हो आने से जिसके आ जाती है सांसें
वो कौन है, तू ही है

हाँ जाने से जिसके जाती है जानें
वो कौन है, तू ही है

दूर ये कौन है
पास ये कौन है
ख़ास ये कौन है
तू ही है

हो मेरे शेरों में ये कौन है
मेरी शायरी में कौन है
मेरी डायरी में कौन है
तू ही है

गुब्बारों में ये कौन है
खुमारों में ये कौन है
गिटारों में ये कौन है
तू ही है