Pehla Nasha - Lofi Mix
Sadhana Sargam, Udit Narayan, & Sickved
3:18के कितनी मोहब्बत है तुमसे ज़रा पास आके तो देखो क्या आग है धड़कनों में गले से लगा के तो देखो बताई ना जाये ज़ुबां से ये हालत मेरे जिस्म-ओ-जां को तुम्हारी है चाहत कितनी बेचैन होके तुमसे मिला कितनी बेचैन हो के तुमको क्या थी ख़बर थी मैं कितनी अकेली हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ जो है दरमियाँ एक पर्दा इसे जानेमन अब हटा दे यही फासले कह रहे हैं चलो दूरियों को मिटा दे ना कोई तमन्ना है, ना कोई हसरत मुझे तो सनम है तुम्हारी ज़रूरत कितना बेचैन होके तुमसे मिला कितना बेचैन होके तुमसे मिला तुमको क्या थी ख़बर था मैं कितना अकेला हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ