Galliyan Returns

Galliyan Returns

Ankit Tiwari

Альбом: Ek Villain Returns
Длительность: 5:51
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

कुछ और नहीं बाकी मुझमे
तू जान मेरी तू दिल है
साँसों के बिना तो जी लेंगे
पर तेरे बिना मुश्किल है

किस्मतें तेरी मेरी जुडी है
मेरे हाथों में रब ने लिखी है

तेरी गालियां गलियां तेरी गलियां
मुझको भावें गलियां तेरी गलियां
तेरी गलियां गलियां गलियां गलियां
यूं ही तडपावें गलियां तेरी गलियां

तू ऐसी बाज़ी है ओह यारा
जीता भी जिसको मैं हारा भी
तू ऐसी बाज़ी है ओह यारा
जीता भी जिसको मैं हारा भी
तू मेरी गलती है तो सुन ले
ये गलती होगी दोबारा भी

जाऊंगा मैं यहाँ से कहाँ
मेरे पाओं से लिपटी है

तेरी गालियां गलियां तेरी गलियां
मुझको भावें गलियां तेरी गलियां
तेरी गलियां गलियां गलियां गलियां
यूं ही तडपावें गलियां तेरी गलियां

रातो को तेरी खातिर
जागता रहा मैं काफ़िर
तू ही सवेरा है मेरा

टूटा परिंदा हूँ मैं
तुझसे ही जिंदा हूँ मैं
तू ही बसेरा है मेरा

ता उमर मैं चला
तब कहीं कदमों को हुई हासिल

तेरी गालियां गलियां तेरी गलियां
मुझको भावें गलियां तेरी गलियां
तेरी गलियां गलियां गलियां गलियां
यूं ही तडपावें गलियां तेरी गलियां