Notice: file_put_contents(): Write of 677 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/karaokeplus.ru/system/url_helper.php on line 265
Anoop Khatana - Lhaas Mile Samshaano Main | Скачать MP3 бесплатно
Lhaas Mile Samshaano Main

Lhaas Mile Samshaano Main

Anoop Khatana

Длительность: 5:41
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

लाग जागी पता तुझे अपने और बेगानों में
लाग जागी पता तुझे अपने और बेगानों में
लाग जागी पता तुझे अपने और बेगानों में
लाग जागी पता तुझे अपने और बेगानों में
जिस दिन मेरी लाश तुझे
जिस दिन मेरी लाश तुझे मिले शमशानों में
लाग जागी पता तुझे अपने और बेगानों में
लाग जागी पता तुझे अपने और बेगानों में

यहाँ कौन किसका कितना साथ निभावे से
अपना होगा फायदा हो तभी तो काम आवे से
यहाँ कौन किसका कितना साथ निभावे से
अपना होगा फायदा हो तभी तो काम आवे से
चावे से रे बात भरना
चावे से रे बात भरना अच्छी बुरी कानों में
लाग जागी पता तुझे अपने और बेगानों में
लाग जागी पता तुझे अपने और बेगानों में
जिस दिन मेरी लाश तुझे
जिस दिन मेरी लाश तुझे मिले शमशानों में
लाग जागी पता तुझे अपने और बेगानों में
लाग जागी पता तुझे अपने और बेगानों में

हो बात हो शिखर पर नाता गैर जोड़ लेते हैं
समय हो खराब सब मुँह मोड़ लेते हैं
बात हो शिखर पर नाता गैर जोड़ लेते हैं
समय हो खराब सब मुँह मोड़ लेते हैं
छोड़ भी तो देते हैं
छोड़ भी तो देते हैं दरदर के ठिकानों में
लाग जागी पता तुझे अपने और बेगानों में
लाग जागी पता तुझे अपने और बेगानों में
जिस दिन मेरी लाश तुझे
जिस दिन मेरी लाश तुझे मिले शमशानों में
लाग जागी पता तुझे अपने और बेगानों में
लाग जागी पता तुझे अपने और बेगानों में

रोयेगी पछ्तायेगी पर मिल नहीं पाएगी
ऐसी होगी हालत कुछ कह नहीं पायेगी
रोयेगी पछ्तायेगी पर मिल नहीं पाएगी
ऐसी होगी हालत कुछ कह नहीं पायेगी
रो रो कर मर जायेगी
रो रो कर मर जायेगी लम्हे पिराणो में
लाग जागी पता तुझे अपने और बेगानों में
लाग जागी पता तुझे अपने और बेगानों में
जिस दिन मेरी लाश तुझे
जिस दिन मेरी लाश तुझे मिले शमशानों में
लाग जागी पता तुझे अपने और बेगानों में
लाग जागी पता तुझे अपने और बेगानों में

जो भी नवेंद्र की गलती करना माफ़ तू
कैसे जीनी जिंदगी रे सोच लेना आज तू
जो भी नवेंद्र की गलती करना माफ़ तू
कैसे जीनी जिंदगी रे सोच लेना आज तू
Anoop Khatana साथ तू
Anoop Khatana साथ तू रे अच्छे अच्छे गानो में
लाग जागी पता तुझे अपने और बेगानों में
लाग जागी पता तुझे अपने और बेगानों में
जिस दिन मेरी लाश तुझे
जिस दिन मेरी लाश तुझे मिले शमशानों में
लाग जागी पता तुझे अपने और बेगानों में
लाग जागी पता तुझे अपने और बेगानों में
लाग जागी पता तुझे अपने और बेगानों में