Ek Garam Chai Ki Pyali

Ek Garam Chai Ki Pyali

Anu Malik

Длительность: 5:40
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

एक गरम चाय की प्याली हो
कोई उसको पिलाने वाली हो
चाहे गोरी हो या काली हो
सीने से लगाने वाली हो
मिल जाये तो मिट जाये हर गम
तारारमपमपम
झिमपापपं झिमपापापम

सुबह सुबह मैं निकलूँ घर से चूम के उसकी आँखें
हर लम्हां बस याद करूँ उसकी चाहत की बातें
सुबह सुबह मैं निकलूँ घर से चूम के उसकी आँखें
हर लम्हां बस याद करूँ उसकी चाहत की बातें
उसके लिए हो जीना मरना
और भला क्या मुझको करना
मेरे लिए खुशहाली हो
उसके बिना सब खाली हो
चाहे गोरी हो या काली हो
सीने से लगाने वाली हो
मिल जाये तो मिट जाये हर गम
तरपमपमतरपमपम
झिमपापपं झिमपापापम
तरपमपमतरपमपम

रात को जब मैं वापस आऊँ वो दरवाज़ा खोले
लेके मुझको बाँहों में love you darling बोले
रात को जब मैं वापस आऊँ वो दरवाज़ा खोले
लेके मुझको बाँहों में love you darling बोले
सज के मेरे सामने आये, सारे दिन की थकन मिटाए
उसकी अदा निराली हो, वो मेरी घरवाली हो
चाहे गोरी हो या काली हो
सीने से लगाने वाली हो
मिल जाये तो मिट जाये हर गम
तरपमपमतरपमपम
झिमपापपं झिमपापापम
तरपमपमतरपमपम

इक गरम चाय की प्याली हो
कोई उसको पिलाने वाली हो
चाहे गोरी हो या काली हो
सीने से लगाने वाली हो
मिल जाए तो मिट जाए हर गम
तरपमपमतरपमपम
झिमपापपं झिमपापापम
तरपमपमतरपमपम