Humen Tumse Pyar Kitna

Humen Tumse Pyar Kitna

Anuj Bajpai

Альбом: Retro Cool Vol.1
Длительность: 2:48
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

गर यकीं ना हो तू बिछड़ कर देखलो
तुम मिलोगे सबसे मगर हमारी ही तलाश मैं
सुना गम जुदाई का उठाते हैं लोग
जाने ज़िंदगी कैसे बिताते हैं लोग
दिन भी यहाँ तो लगे बरस के समान
हमें इंतज़ार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुम से प्यार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
तुम हो तो मैं हु मैं हु तो हम है हम है तो सबकुछ
वर्ना कुछ भी नहीं कुछ भी नहीं
तुम्हें कोई और देखे तो जलता है दिल
बड़ी मुश्किलों से फिर सम्भलता है दिल
क्या क्या जतन करतें हैं तुम्हें क्या पता
ये दिल बेक़रार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुम से प्यार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुम से प्यार कितना(प्यार कितना)
हमें तुम से प्यार कितना(प्यार कितना)