Yeh Vaada Raha (Tu Tu Hai Wahi / From “Yeh Vaada Raha”)
Kishore Kumar
6:48तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी हैरान हूँ मैं ओ हैरान हूँ मैं तेरे मासूम सवालों से परेशान हूँ मैं ओ परेशान हूँ मैं तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी हैरान हूँ मैं ओ हैरान हूँ मैं तेरे मासूम सवालों से परेशान हूँ मैं ओ परेशान हूँ मैं जीने के लिये सोचा ही नही दर्द सम्भालने होंगे जीने के लिये सोचा ही नही दर्द सम्भालने होंगे मुस्कुराऊँ तो मुस्कुराने के कर्ज़ उतारने होंगे ओ मुस्कुराऊँ कभी तो लगता है जैसे होंठों पे कर्ज़ रखा है ओ तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी हैरान हूँ मैं ओ हैरान हूँ मैं ज़िन्दगी तेरे ग़म ने हमें रिश्ते नये समझाये ज़िन्दगी तेरे ग़म ने हमें रिश्ते नये समझाये मिले जो हमें धूप में मिले छाँव के ठंडे साये ओ तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी हैरान हूँ मैं ओ हैरान हूँ मैं आज अगर भर आई हैं बूँदें बरस जायेंगी आज अगर भर आई हैं बूँदें बरस जायेंगी कल क्या पता इनके लिये आँखें तरस जायेंगी ओ जाने खुद गुम हुवा कहाँ खोया एक आँसू छुपाके रखा था ओ तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी हैरान हूँ मैं ओ हैरान हूँ मैं तेरे मासूम सवालों से परेशान हूँ मैं ओ परेशान हूँ मैं ओ परेशान हूँ मैं ओ परेशान हूँ मैं