Mahadev Shankar Hain Jag Se Nirale
Anuradha Paudwal
4:32ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय हे शिव शंकर भोले शंभू मन में मेरे आन बसो मिट जाए जीवन की तृष्णा यूं उजागर मन करो हे शिव शंकर भोले शंभू मन में मेरे आन बसो मिट जाए जीवन की तृष्णा यूं उजागर मन करो हे शिव शंकर भोले शंभू जय भंडारी जय कैलाशी शिव शंभू अविनाशी जय हो अब तो इन होटों पे हर दम इक तेरा ही नाम रहे अब तो इन होटों पे हर दम इक तेरा ही नाम रहे कब तक जग में कहीं भी बस तेरा ही धाम हो सर झुके मेरा कहीं भी वो तेरा ही द्वार हो मिट जाए जीवन की तृष्णा यूं उजागर मन करो हे शिव शंकर भोले शंभू जय शिव शंकर जय आभयंकर जय त्रिपुरारी भोलेनाथ जय अविनाशी घट घट वासी त्रिजाल दर्शी त्रिलोकनाथ एक जीवन कम लगे है तेरी पूजा के लिए एक जीवन कम लगे है तेरे पूजा के लिए जब तलक जीना है हमको तेरे चरणों में जिये आंसुओं के पुष्प लाए तुम इसे स्वीकार लो मिट जाए जीवन की तृष्णा यूं उजागर मन करो हे शिव शंकर भोले शंभू मन में मेरे आन बसो मिट जाए जीवन की तृष्णा यूं उजागर मन करो