Jab Tak Tum Saamne Rahoge

Jab Tak Tum Saamne Rahoge

Anuradha Paudwal, Kumar Sanu, Daboo Malik, And Praveen Bhardwaj

Длительность: 6:49
Год: 2003
Скачать MP3

Текст песни

हे हे हे हे हूँ हूँ हूँ आ हा हा हा
हे हे हे हे हूँ हूँ हूँ आ हा हा हा

जब तक तुम सामने रहोगे ये दिल भी धड़कता रहेगा
जब तक तुम सामने रहोगे ये दिल भी धड़कता रहेगा
तेरे जाने के बाद तेरी आएगी याद
और यादों में ये दिल तड़प्ता रहेगा
जब तक तुम सामने रहोगे ये दिल भी धड़कता रहेगा
जब तक तुम सामने रहोगे ये दिल भी धड़कता रहेगा

आ आ आ आ

जब दिया हमने दिल जब किया तुमसे प्यार
इस मुलाक़ात का दिल को था इंतेज़ार
आ आ आ
जब दिया हमने दिल जब किया तुमसे प्यार
इस मुलाक़ात का दिल को था इंतेज़ार
आज तुम मिल गये हम क्यूँ आँहें भरें
आओ आओ सनम दिल किी बातें करें
जब तक तुम कुच्छ ना कहोगे ये दिल भी तरसता रहेगा
तेरे जाने के बाद तेरी आएगी याद
और यादों में ये दिल तड़प्ता रहेगा
हन जब तक तुम सामने रहोगे ये दिल भी धड़कता रहेगा

आ आ आ आ

दिन गुज़र जाने दो शाम ढाल जाने दो
जाओ ना तुम कहीं रात भी आने दो
ओ.. दिन गुज़र जाने दो शाम ढाल जाने दो
जाओ ना तुम कहीं रात भी आने दो
अपने पहलू में तुम हमको सो जाने दो
प्यार की इंतेहा आज हो जाने दो
जब तक तुम प्यार ना करोगे ये दिल भी मचलता रहेगा
जब तक तुम सामने रहोगे ये दिल भी धड़कता रहेगा
तेरे जाने के बाद तेरी आएगी याद
और यादों में ये दिल तड़प्ता रहेगा
जब तक तुम सामने रहोगे ये दिल भी धड़कता रहेगा
आ आ आ
आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ आ आ