Phool Gulab Ka

Phool Gulab Ka

Anuradha Paudwal | Mohd. Aziz

Альбом: Biwi Ho To Aisi
Длительность: 6:10
Год: 1988
Скачать MP3

Текст песни

फूल गुलाब का
फूल गुलाब का लाखो में
हजारो में एक चेहरा जनाब का
फूल गुलाब का

हाँ झोंके सुरूर के झोंके सुरूर के
हाँ झोंके सुरूर के झोंके सुरूर के
ऐसी तारीफ़े करना सीखे कोई हुजूर से
फूल गुलाब का
झोंके सुरूर के

गोरे गोरे हाथों में
मेहँदी महकती है
गोरे गोरे हाथों में
मेहँदी महकती है
फूल सी कलाई में
चूड़ी खनकती है
मौजे जनाब की मौजे जनाब की
माथे पे चमकती बिन्दिया हिजाब की
फूल गुलाब का

खुशबुओं के साये में
क्या क्या गुल बूटे हैं
खुशबुओं के साये में
क्या क्या गुल बूटे हैं
प्रेम रंग सच्चा है
बाकि रंग झूठे हैं
बाकि रंग झूठे हैं
मौसम जवान है मौसम जवान है
तौबा बोलो क्या बोलूँ मुश्किल
में जान है झोंके सुरूर के

थमी थमी लहरें हैं
रुका रुका पानी
थमी थमी लहरें हैं
रुका रुका पानी
तेरी मेरी आँखों में
रात की कहानी
तेरी मेरी आँखों में
रात की कहानी
है वादा बहार का
है वादा बहार का
है वादा बहार का
भर जाएंगे नगमा यह प्यार का
फूल गुलाब का