Mujhe Pyar Do

Mujhe Pyar Do

Anuradha Paudwal

Длительность: 6:05
Год: 2004
Скачать MP3

Текст песни

मुझे प्यार दो
मुझे प्यार दो
दिल बेक़रार है प्यार दो
बरसो किया है मैंने इंतज़ार
मुझे प्यार दो
मुझे प्यार दो

हम्म हम्म हम्म हम्म

यह आशिकी तुझसे
शुरू तुझपे ख़तम
यह आशिकी तुझसे
शुरू तुझपे ख़तम
यह शायरी तुझसे
शुरू तुझपे ख़तम
तेरे लिए ही साँसे
मिली हैं तेरे लिए
ही मिला है जनम
यह जिंदगी तुझसे
शुरू तुझपे ख़तम
यह आशिकी तुझसे
शुरू तुझपे ख़तम
मुझे प्यार दो
मुझे प्यार दो
दिल बेक़रार है प्यार दो
बरसो किया है मैंने इंतज़ार
मुझे प्यार दो
मुझे प्यार दो

हे हे हे हे हे हे हे

आ आ आ आ आ

तुम मेरे हाथों में
प्रेम लकीर जैसी हो
मै दीवाना राँझा तुम हिर जैसी हो
तुम ऐसी बातों से बेक़रार
करते हो मेरे सब्र का
आँचल तार तार करते हो
जाओ ना इस तरह
बांहो से छूट के
चाहूँगी मै तुम्हे
अब सनम तूट के
तेरी वफ़ा के बदले मिले
तो मंजूर है हर सितम
यह मौसिकी तुझसे
शुरू तुझपे ख़तम
यह आशिकी तुझसे
शुरू तुझपे ख़तम
मुझे प्यार दो
मुझे प्यार दो
दिल बेक़रार है प्यार दो
बरसो किया है मैंने इंतज़ार
मुझे प्यार दो
मुझे प्यार दो

आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ

आ आ आ आ आ

हर पल तन्हाई में
तुम्हे याद करता था
अपनी सुनि दुनिया में
आबाद करता था
मै भी तोह होंठो से
पैगाम लिखती थी
कोरे से कागज़ पे
तेरा नाम लिखती थी
दर्द के वह सभी
सख्त मौसम गए
हम मिले तोह लगा पल
यही थम गए
अब ना जुदा  हो सपने
हमारे जब तक रहे
दम में दम
यह बेखुदी तुझसे
शुरू तुझपे ख़तम
यह आशिकी तुझसे
शुरू तुझपे ख़तम
मुझे प्यार दो
मुझे प्यार दो
दिल बेक़रार है प्यार दो
बरसो किया है मैंने इंतज़ार
मुझे प्यार दो
मुझे प्यार दो
मुझे प्यार दो
मुझे प्यार दो
दिल बेक़रार है प्यार दो
बरसो किया है मैंने इंतज़ार
मुझे प्यार दो
मुझे प्यार दो