Naam Hai Tera Taranhara

Naam Hai Tera Taranhara

Anuradha Paudwal

Длительность: 6:37
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

नाम है तेरा तारण हारा कब तेरा दर्शन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा
वो कितना सुंदर होग
नाम है तेरा तारण हारा कब तेरा दर्शन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा
वो कितना सुंदर होगा

तुमने तारे लखो प्राणी
यह संतो की वाणी है
यह संतो की वाणी है
तेरी छवि पर वो मेरे भगवंत
यह दुनिया देवानी है यहा दुनिया देवानी है
यह दुनिया देवानी है
भाव से तेरी पूजा रचायु
आ आ आ आ आ आ
भाव से तेरी पूजा रचायु
जीवन मे मंगल होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा
वो कितना सुंदर होगा

सुरवर मूनिवर जिनके चरण मे निषदिन शीश झुकाते है
निषदिन शीश जुकते है
जो गाते है तेरी महिमा वो सब कुछ पा जाते है
वो सब कुछ पा जाते है
वो सब कुछ पा जाते है
अपने कष्ट मिटाने को तेरे
आ अपने कष्ट मिटाने को तेरे
चरनो का वंदन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा
वो कितना सुंदर होगा

मॅन की मुरादे लेकर स्वामी
तेरे चरण में आए है, तेरे चरण में आए है
हम है बालक, तेरे जिनवर
तेरे ही गुन गाते है आ तेरे ही गुन गाते है
तेरे ही गुन गाते है
भव से पार उतरने को तेरे
आ आ आ आ आ आ आ
भव से पार उतरने को तेरे
गीतो का संगम होगा जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा वो कितना सुंदर होगा
नाम है तेरा तारण हारा  कब तेरा दर्शन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा
वो कितना सुंदर होगा नाम है तेरा तारण हारा कब तेरा दर्शन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा वो कितना सुंदर होगा