Bigdi Meri Bana De
Lakhbir Singh Lakkha
जगराते में आने वालो के सारे संकट वर दे माँ तू करुणा के मोती देकर सबकी झोली भर दे माँ जय हो लाटावली तेरी जय ज्योता वाली जय शेरावाली तेरी जय माँ तेरी जय तेरी ज्योत में पल पल मैंने तेरा किया नज़ारा तेरी ज्योत में पल पल मैंने तेरा किया नज़ारा बैठ के चरणो में तेरे मैं भूल गयी जग सारा लाटावलीय हो ज्योतवालिये ओ माता रानियें तेरी ज्योत में पल पल मैंने तेरा किया नज़ारा बैठ के चरणो में तेरे मैं भूल गयी जग सारा लाटावलिये हो ज्योतवालिये ओ माता रानियें ज्योता वालिये लटवालिये तू ही विश्वास मेरा तू ही मेरी आस है रखना तू लाज मेरी यही अरदास है रखना तू लाज मेरी यही अरदास है रखना तू लाज मेरी यही अरदास है हर दुःख हर संकट में तू मेरा बने सहारा हर दुःख हर संकट में तू मेरा बने सहारा बैठ के चरणो में तेरे मैं भूल गयी जग सारा लाटावलिये हो ज्योतवालिये ओ माता रानियें तू छू ले पत्थर में भी जाग उठे संगीत तेरी कृपा से अँधा देखे गूंगा गए गीत लटावलिये ज्योतावलिये लाटावलिये ज्योतावलिये लटावलिये ज्योतावलिये लाटावलिये ज्योतावलिये तू छू ले पत्थर में भी जाग उठे संगीत तेरी कृपा से अँधा देखे गूंगा गाये गीत गूंगा गाये गीत चमत्कार से तेरे निकले कंठ से स्वर की धारा चमत्कार से तेरे निकले कंठ से स्वर की धारा बैठ के चरणो में तेरे मैं भूल गयी जग सारा लाटावलिये हो ज्योता वालिये ओ माता रानियें ज्योता वालिये ओ माता रानियें दुनिया को शक्ति का रूप दिखा दे माँ बुझे बुझे नैनो के दीप जला दे माँ बुझे बुझे नैनो के दीप जला दे माँ बुझे बुझे नैनो के दीप जला दे माँ सुन ले मेरी बिनती मैंने मन से तुझे पुकारा सुन ले मेरी बिनती मैंने मन से तुझे पुकारा बैठ के चरणो में तेरे मैं भूल गया जग सारा लाटावलिये ज्योतावलिये ओ माता रानियें तेरी ज्योत में पल पल मैंने तेरा किया नज़ारा तेरी ज्योत में पल पल मैंने तेरा किया नज़ारा बैठ के चरणो में तेरे मैं भूल गयी जग सारा लाटावलिये हो ज्योतावलिये ओ माता रानियें ज्योता वालिये लाटावलिये ज्योता वालिये लाटावलिये लाटा वाली तेरी जय ज्योता वाली तेरी जय शेरावाली तेरी जय माँ तेरी जय लाटा वाली तेरी जय ज्योता वाली जय शेरावाली तेरी जय माँ तेरी जय सांचे दरबार की जय