Tumhein Apna Banane Ki Kasam Khai Hai

Tumhein Apna Banane Ki Kasam Khai Hai

Anuradha Paudwal

Альбом: Sadak
Длительность: 5:40
Год: 1991
Скачать MP3

Текст песни

तुम्हें अपना बनाने की कसम
खाई है खाई है
तुम्हें अपना बनाने की कसम
खाई है खाई है
तेरी आँखों में चाहत ही नज़र
आई है आई है
तुम्हें अपना बनाने की कसम
खाई है खाई है

मुहब्बत क्या है मैं
सबको बता दूंगा
मुहब्बत क्या है मैं
सबको बता दूंगा
ज़माने को तेरे आगे झुका दूंगा
तेरी उल्फ़त मेरी जाना वो रंग
लाई है लाई है
तेरी उल्फ़त मेरी जाना वो रंग
लाई है लाई है
तुम्हें अपना बनाने की कसम
खाई है खाई है

तेरे होंठों से मैं शबनम चुराऊँगा
तेरे होंठों से मैं शबनम चुराऊँगा
तेरे आँचल तले जीवन बिताऊँगा
मेरी नस नस में तू बन के लहू
समाई है समाई है
मेरी नस नस में तू बन के लहू
समाई है समाई है
तुम्हें अपना बनाने की कसम
खाई है खाई है

तेरी बाहों में हैं दोनों जहां मेरे
तेरी बाहों में हैं दोनों जहां मेरे
मैं कुछ भी तो नहीं दिलबर बिना तेरे
तुझे पा के ज़माने की ख़ुशी
पाई है पाई है
तुझे पा के ज़माने की ख़ुशी
पाई है पाई है
तुम्हें अपना बनाने की कसम
खाई है खाई है
तेरी आँखों में चाहत ही नज़र
आई है आई है
तुम्हें अपना बनाने की कसम
खाई है खाई है