Idhar Zindagi Ka (Feat. Anisha Roy)

Idhar Zindagi Ka (Feat. Anisha Roy)

Anurag Abhishek

Альбом: Idhar Zindagi Ka
Длительность: 3:36
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

अगाल से मोहब्बत की दुश्मन हैं दुनिया
कहीं दो दिलो को ये मिलने ना देगी
अगाल से मोहब्बत की दुश्मन हैं दुनिया
कहीं दो दिलो को ये मिलने ना देगी
मिलने ना देगी

इधर मेरी दिल पे खंजर चलेंगा
इधर मेरी दिल पे खंजर चलेंगा
उधर उनके माथे पे बिंदिया सजेगी
इधर ज़िंदगी का जनाज़ा उठेगा
उधर ज़िंदगी उनकी दुल्हन बनेंगी
क़यामत से पहले क़यामत हैं यारो
क़यामत से पहले क़यामत हैं यारो
मेरे सामने मेरी दुनिया लूटेगी
इधर ज़िंदगी का जनाज़ा उठेगा
उधर ज़िंदगी उनकी दुल्हन बनेंगी

इश्क को अगर दिल इ सर्द कहने वालो
सुनो कुछ भी हो हमने ये दर्द सर ले लिया

वो निगाहों से बच क्र कहाँ जायेंगे
वो निगाहों से बच क्र कहाँ जायेंगे
अब तो उनके मोहल्ले में घर ले लिया
अब तो उनके मोहल्ले में घर ले लिया
वो पर्दे के पिच्चे मैं पर्दे के आयेज
ना वो आए आयेज ना मैं जौन पिच्चे
ना मैं जौन पिच्चे
वो आयेज बढ़ेगा तो कुछ भी ना होगा
वो आयेज बढ़ेगा तो कुछ भी ना होगा
मैं पिच्चे हटूँगा तो दुनिया हासेगी
इधर ज़िंदगी का जनाज़ा उठेगा
उधर ज़िंदगी उनकी दुल्हन बनेंगी
कफ़न मेरा हो गा उन्ही का दुपट्टा
बड़ी धूम से मेरी मैयत उठेगी
इधर ज़िंदगी का जनाज़ा उठेगा
उधर ज़िंदगी उनकी दुल्हन बनेंगी