Teri Umeed Tera Intezaar – Unplugged (From "Deewana")
Siddharth Slathia
अगाल से मोहब्बत की दुश्मन हैं दुनिया कहीं दो दिलो को ये मिलने ना देगी अगाल से मोहब्बत की दुश्मन हैं दुनिया कहीं दो दिलो को ये मिलने ना देगी मिलने ना देगी इधर मेरी दिल पे खंजर चलेंगा इधर मेरी दिल पे खंजर चलेंगा उधर उनके माथे पे बिंदिया सजेगी इधर ज़िंदगी का जनाज़ा उठेगा उधर ज़िंदगी उनकी दुल्हन बनेंगी क़यामत से पहले क़यामत हैं यारो क़यामत से पहले क़यामत हैं यारो मेरे सामने मेरी दुनिया लूटेगी इधर ज़िंदगी का जनाज़ा उठेगा उधर ज़िंदगी उनकी दुल्हन बनेंगी इश्क को अगर दिल इ सर्द कहने वालो सुनो कुछ भी हो हमने ये दर्द सर ले लिया वो निगाहों से बच क्र कहाँ जायेंगे वो निगाहों से बच क्र कहाँ जायेंगे अब तो उनके मोहल्ले में घर ले लिया अब तो उनके मोहल्ले में घर ले लिया वो पर्दे के पिच्चे मैं पर्दे के आयेज ना वो आए आयेज ना मैं जौन पिच्चे ना मैं जौन पिच्चे वो आयेज बढ़ेगा तो कुछ भी ना होगा वो आयेज बढ़ेगा तो कुछ भी ना होगा मैं पिच्चे हटूँगा तो दुनिया हासेगी इधर ज़िंदगी का जनाज़ा उठेगा उधर ज़िंदगी उनकी दुल्हन बनेंगी कफ़न मेरा हो गा उन्ही का दुपट्टा बड़ी धूम से मेरी मैयत उठेगी इधर ज़िंदगी का जनाज़ा उठेगा उधर ज़िंदगी उनकी दुल्हन बनेंगी