Aise Kyun

Aise Kyun

Anurag Saikia, Raghav Chaitanya, Raj Shekhar, And Nikhita Gandhi

Длительность: 4:25
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

ज़रा ज़रा अभी बात शुरू ही हुई
मगर खुश हूँ मैं आज कल
ह्म अभी तलाक़ मेरी
शाम तो ऐसी ना थी
जैसे हल्की है आज कल
क्या है ये माजरा
कुछ तो है मिल रहा
या फिर मैं ही बस
मन ही मन क़िस्से बनाने लगा
ऐसे क्यूँ
हा क्यूँ, हा क्यूँ
तू कुछ बोले ना
ऐसे क्यूँ
हा क्यूँ, हा क्यूँ
तू कुछ बोले ना, बोले ना

हो एक दिन होल से तुझसे है ये पूछना
राते तेरी भी थोड़ी फ़िरोज़ी फ़िरोज़ी सी है भी क्या
हो एक दिन रात भर जो तू देखे जाग कर
कहना सपने सवेरे गुलाबी गुलाबी से है भी क्या
हा एक दिन अकेले में दिल से सोचना
एक दिन अकेले में खुद से बोलना
क्या है ये माजरा कुछ तो है मिल रहा
या फिर मैं ही बस मन ही मन क़िस्से बनाने लगा
ऐसे क्यूँ
हा क्यूँ, हा क्यूँ
तू कुछ बोले ना
ऐसे क्यूँ
हा क्यूँ, हा क्यूँ
तू कुछ बोले ना, बोले ना

ऐसे क्यूँ कुछ तो लिखती हूँ लिख के मिटाती हूँ
मैं रात भर ऐसे क्यूँ बातें खुद की
खुद से छीपाती हूँ मैं आज कल
पर ये सब सोचना दिल को यूँ खोलना
सब कुछ कह कर ही सबको बताना ज़रूरी है क्या
ऐसे क्यूँ
हा क्यूँ, हा क्यूँ
क्यूँ है बोले ना
ऐसे क्यूँ
हा क्यूँ, हा क्यूँ
क्यूँ है बोले ना बोले ना
हे ये ना नाना ना ना ना ना ना ना
क्यूँ है बोले ना हा आ