Mit Jaaye Gham (Dum Maaro Dum)

Mit Jaaye Gham (Dum Maaro Dum)

Anushka Manchanda

Альбом: Dum Maaro Dum
Длительность: 3:53
Год: 2011
Скачать MP3

Текст песни

हे, तू फिर देख रहा है
आज आँख सेक रहा है,
कल हाथ सेकेगा
आज डील छोड़ रहा है,
कल खुदी रोकेगा
आज मेरे लिए चेर खीच रहा है,
कल मेरी स्कर्ट खीचेगा
खीचेगा के नहीं हूँ
अककड़ बक्कड़ बम्बे बो
अस्सी नब्बे पुर सौ
सौ रुपेया का बांजोली
दो सौ हम हो उड़ँची
फिर क्यूँ मैं तू कर रह टैन तू
उँचे से उँचा बंदा
पॉटी पे बैठे नंगा
फिर काहे की सोसाइटी
साली काहे का पाखंडा
भेजे से कलेजे से
कालजे के कालजे से
मिट जाए हम मरोगे
तो जीयोगे दूं मारो दूं
दूं मारो दूं
मिट जाए घाम
बोलो सुबहा शाम
हारे कृष्णा हारे कृष्णा
हारे कृष्णा हारे राम
दूं मारो दूं
मिट जाए घाम
बोलो सुबहा शाम
हारे कृष्णा हारे कृष्णा
हारे कृष्णा हारे राम

दुनिया ने हुमको दिया क्या
दुनिया से हुँने लिया क्या
हम सबकी परवाह करे क्यूँ
सबने हमारा किया क्या

दूं मारो दूं
मिट जाए घाम
बोलो सुबहा शाम
हारे कृष्णा हारे कृष्णा
हारे कृष्णा हारे राम

क्या है कहानी तेरे पाप की
टोपी है प्यारे हर नाम की
खुली है सूपरमार्केट बाप की
क्या है पसंद तो आप की
अंदर के बंदर से
हो गुफ्तगू सी इक बात
थी जूसतजू सी इक बात
हो गुफ्तगू सी इक बात
फिर क्यूँ मैं तू कर रह टैन तू
उँचे से उँचा बंदा
पॉटी पे बैठे नंगा
फिर काहे की सोसाइटी
साली काहे का पाखंडा
भेजे से कलेजे से
कालजे के कालजे से
मिट जाए हम मरोगे
तो जीयोगे दूं मारो दूं
दूं मारो दूं
मिट जाए घाम
बोलो सुबहा शाम
हारे कृष्णा हारे कृष्णा
हारे कृष्णा हारे राम
दूं मारो दूं
मिट जाए घाम
बोलो सुबहा शाम
हारे कृष्णा हारे
कृष्णा हारे कृष्णा