Dil Diwane Ka Dola Dildar Ke Liye

Dil Diwane Ka Dola Dildar Ke Liye

Anwar

Альбом: Tahalka
Длительность: 3:23
Год: 1990
Скачать MP3

Текст песни

ऐ भारत माँ तेरे चरणों में शीश चढ़ाने आए हैं
जितनी भी अपने पास बची, वो साँस चढ़ाने आए हैं
ऐ भारत माँ तेरे चरणों में शीश चढ़ाने आए हैं
जितनी भी अपने पास बची, वो साँस चढ़ाने आए हैं
ये जान हथेली पर लेकर, कुछ कर दिखलाने आए हैं
है कफ़न का नापा जेबों में, हम मर मिट जाने आए हैं
लो मौत से प्राण को तोला
दिलदार के लिए
दिल दीवानों का डोला
दिलदार के लिए
दिल दीवानों का डोला
दिलदार के लिए
मेरा रंग दे मेरा रंग दे बसंती चोला
मेरे प्यार के लिए