Apna Bana Le (From "Bhediya")
Arijit Singh
4:22जब चलते चलते राह मुड़े जब जुगनू मुठी खोल उड़े जब नैन ये तोड़े रूल सभी और खुल के करले भूल सभी भूल सभी, भूल सभी तो अटक गया है ये मन अटक गया है कुछ चटक गया है ये मन अटक गया है तो अटक गया है ये मन अटक गया है कुछ चटक गया है ये मन अटक गया है कभी झील है तू और कभी यादों की नाव है तू ही दिल का किनारा मेरा कभी धुप है तू और कभी तारो की छाओं है सारा ही है सहारा मेरा जब बाकी दुनिया धुंधली लगे जब रात भी उजली उजली लगे जब दिल को दुआ मालुम पड़े हर धड़कन जट से बूम करे बूम करे, बूम करे तो अटक गया है ये मन अटक गया है कुछ चटक गया है ये मन अटक गया है तो अटक गया है ये मन अटक गया है कुछ चटक गया है ये मन अटक गया है आये अटका जावे अटका जावे सिलसिला प्रेम का आ हाथ पे राखे बुलबुला प्रेम का अटका जावे अटका जावे सिलसिला प्रेम का आ हाथ पे राखे बुलबुला प्रेम का