Aur Mohabbat Kitni Karoon

Aur Mohabbat Kitni Karoon

Arijit Singh

Длительность: 3:57
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

एहसास हो या ना हो
इज़हार हो या ना हो

"तेरे बिन मैं रह ना पाता हूँ"
ये तुझसे कह ना पाता हूँ

मैं और मोहब्बत कितनी करूँ?
इतनी तो मोहब्बत करता हूँ
मैं और मोहब्बत कितनी करूँ?
इतनी तो मोहब्बत करता हूँ

मेरी साँस तुझसे है
मेरी जान तुझसे है

तू ना हो तो डर सा जाता हूँ
जीते-जी मैं मर सा जाता हूँ

मैं और मोहब्बत कितनी करूँ?
इतनी तो मोहब्बत करता हूँ
मैं और मोहब्बत कितनी करूँ?
इतनी तो मोहब्बत करता हूँ

(এই ৰাতি নুপুৱায়)
(কিয় জোনাকো নাই?)
(এই ৰাতি নুপুৱায়)

मैं बस इतनी फ़रियाद करूँ (কিয় জোনাকো নাই?)
कि आँखें ना नम हों मेरी तेरी यादों में
ना ही तू जुदा हो कभी सूनी रातों में
फिर भी उठ कर जाना तेरा और ना आना तेरा
धोखे के हैं नए सलीक़े, तभी कहूँ मैं कि

इक़रार हो या ना हो
तकरार तुझसे ना हो
तू मेरी यार हो या ना हो
बस ग़ैर मुझसे ना हो

मैं कल भी तुझसे था राज़ी
मैं आज भी हामी भरता हूँ

मैं और मोहब्बत कितनी करूँ?
इतनी तो मोहब्बत करता हूँ
मैं और मोहब्बत कितनी करूँ?
इतनी तो मोहब्बत करता हूँ

(এই ৰাতি নুপুৱায়)
(কিয় জোনাকো নাই?)
(এই ৰাতি নুপুৱায়)
(কিয় জোনাকো নাই?)