Dua Karo (From "Street Dancer 3D")

Dua Karo (From "Street Dancer 3D")

Arijit Singh

Длительность: 4:30
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

सारा जग घूमेया मैं
सारे रस्ते ढूँढेया मैं
अपने घर का पता
जाने क्यूँ भुलेया मैं
इस मोड़ से मूड गया मैं
औरों से क्यूँ जुड़ गया मैं
अपनों से ही ख़ता
जाने क्यूँ कर गया मैं
माफ़ी मिल जाये मुझे
आँसू थम जाए मेरे
बात ये सुन ले वो ख़ुदा आ आ आ आ
की आज कोई दुआ करो मेरे लई
की आज कोई दुआ करो मेरे लई
की आज कोई दुआ करो
कोई दुआ करो
कोई दुआ करो मेरे लई
की आज कोई दुआ करो मेरे लई
की आज कोई दुआ करो मेरे लई
की आज इस रात की कोई सुबह करो
कोई सुबह करो मेरे लई ई ई

ये ये ये ये
आह हा
हाँ तू मुझे रोने दे
सारी रात तक तकलीफ़ मुझे होने दे
मेरा चनों क़रार मुझे खोने दे
बेचैन मैं रहूँ सारी दुनिया को चैन से सोने दे
मैंने क्या किया
अपनों के साथ मैंने क्या किया
मैंने धोखा सबको ही है दिया
अपनों को हार के मैं जिया
तो क्या जिया
किस काम की है जीत
बस नाम की है जीत
नशा जाम भी है जीत
साला हराम भी है जीत

की आज कोई दुआ करो मेरे लई
की आज कोई दुआ करो मेरे लई
की आज कोई दुआ करो
कोई दुआ करो
कोई दुआ करो मेरे लई ई ई

हो काफ़िर तो नही
यारा मैं काफ़िर तो नही
अपना हूँ गेरो मे मैं शामिल तो नही
भुला हूँ यहा ढूँढा पर पाया तो नही
रस्ता दिखादे मुझे साईयाँ तू सही
हूँ काबिल बना दे मुझे
चाहे सज़ा दे मुझे
अब तो गले से ले लगा आ आ आ आ आ आ आ
की आज कोई दुआ करो मेरे लई
की आज कोई दुआ करो मेरे लई
की आज कोई दुआ करो
कोई दुआ करो
कोई दुआ करो मेरे लई
की आज कोई दुआ करो मेरे लई
की आज कोई दुआ करो मेरे लई
की आज इस रात की कोई सुबाह करो
कोई सुबाह करो मेरे लई ई ई

ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ
दुआ करो (ओ ओ ओ )
ओ ओ ओ ओ
दुआ करो (ओ ओ ओ )
ओ ओ ओ ओ