Fateh Kar Fateh (From "Fateh")

Fateh Kar Fateh (From "Fateh")

Arijit Singh

Длительность: 3:41
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

आ फतेह कर फतेह
फतेह कर फतेह
फतेह कर फतेह

तेरी सरहद पार जो कर पाए
ऐसा जिगरा कोई हुआ नहीं
जिसमें एक तू ना शामिल हो
होती कोई ऐसी दुआ नहीं

सवा लाख से एक ही लड़ जाए
अगर बात हो तेरी आन की
जो वतन के लिए धड़कता है
उस दिल के हर अरमान की

फतेह कर फतेह  फतेह कर फतेह
फतेह कर फतेह फतेह कर फतेह
फतेह कर फतेह फतेह कर फतेह

तेरी चौखट मेरा डर है
तुझपे वारा ये सर है
तू ही जन्नत मेरी, तू मेरा घर है

माथे का चंदन तू है
बसता मेरे लू लू है
तू ही है मन्नत मेरी हर लम्हा

कर फ़तेह, कर फ़तेह
हर कदम कर फ़तेह
बोले ये मन मेरा

कर फ़तेह, कर फ़तेह
हर कदम कर फ़तेह
मेरा सब है तेरा

सौ बार जनम लूं मर जाऊं
ना फिक्र मुझे इस जान की
जो वतन के लिए धड़कता है
उस दिल के हर अरमान की

फतेह कर फतेह
फतेह कर फतेह
फतेह कर फतेह

फतेह कर फतेह
फतेह कर फतेह
फतेह कर फतेह
फतेह कर फतेह फतेह कर फतेह फतेह कर फतेह