Aavan Jaavan (Movie: War 2)
Pritam
ये ई ये ई ये ये ओ ओ ये ई ये ई ये ये ये ई ये ई ये ये है दिल ये मेरा मुझे हरदम ये पूछता क्यों है मुझे तुझसे इतनी वफ़ा क्यों तेरी हसरत है हर ख्वाहिश से बढ़कर मुझे क्यूँ नाम तेरा ही लेती जुबां साथी तेरा बन जाऊं क्यों है यह जूनून हर आंसूं तेरा पी जाऊं और दे दू सुकून हर दिन तुझको चाहूँ तेरी राह तकू अपनी बाहों में तुझको मैं सलामत रखूँ तेरे ही बारे में है अब हर ज़िक्र मेरा हुआ है कैसा असर यह तेरा कोई नसीहत न चाहूं मैं कोई सलाह जो रूह ने मेरे तुझे चुन लिया साथी तेरा बन जाऊं क्यों है यह जूनून हर आंसूं तेरा पी जाऊं और दे दू सुकून हर दिन तुझको चाहूँ तेरी राह तकू अपनी बाहों में तुझको मैं सलामत रखूँ है दिल खामखा परेशान बड़ा इसको कोई समजा दे ज़रा इश्क में फना हो जाना है दस्तूर यही जिसमें हो सबर की फितरत वो इश्क़ ही नहीं समझ भी जा ए दिल मेरे क्या है ये माजरा साथी तेरा बन जाऊं क्यों है यह जूनून हर आंसूं तेरा पी जाऊं और दे दू सुकून हर दिन तुझको चाहूँ तेरी राह तकू अपनी बाहों में तुझको मैं सलामत रखूँ.